होम /न्यूज /बिहार /पटना पुलिस लाइन में एएसआई और कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट, केस दर्ज

पटना पुलिस लाइन में एएसआई और कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट, केस दर्ज

पटना में ASI ने कांस्टेबल को पीटा (फाइल फोटो)

पटना में ASI ने कांस्टेबल को पीटा (फाइल फोटो)

Patna News: पटना के पुलिस लाइन में हुई मारपीट की इस घठना के बाद पीड़ित जवान ने एएसआई के खिलाफ थाने में गाली-गलौज और मार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पटना में पुलिसवालों की भिड़ंत की ये घटना पुलिस लाइन की है.
इस मामले में पीड़ित पुलिसवाले ने केस दर्ज करा दिया है.
घटना के बाद से पुलिस लाइन में काफी देर तक अफरातफरी मची रही.

पटना. खबर पटना से है जहां न्यू पुलिस लाइन परिसर में एक एएसआई ने सिपाही को कुर्सी से नीचे पटक दिया. फिर मेज से स्टेपलर उठाकर उसके ऊपर फेंक दिया. घटनास्थल पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों  के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित जवान संजय कुमार ने एएसआई योगेंद्र के विरुद्ध बुद्धा कॉलोनी थाने में गाली-गलौज और मारपीट का केस दर्ज कराया है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि एएसआई ने लिखित प्रतिवेदन देने को लेकर उससे सवाल पूछा और शिकायत वापस लेने को कहा. फिर उसने मारपीट शुरू कर दी.

पीड़ित सिपाही संजय मूल रूप से मुजफ्फरपुर का निवासी है. वह नवीन पुलिस केंद्र की अंगरक्षक शाखा में काम करता है. उसने बताया कि वह जब कार्यालय में काम कर रहा था तभी एएसआई योगेंद्र वहां पहुंचे और गाली देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लिखित प्रतिवेदन क्यों दिए हो ? अगर रिपोर्ट वापस नहीं लिये तो बुरा होगा. इसके बाद एएसआइ ने सिपाही को कुर्सी से पटक दिया और पिटाई करने लगा. जख्मी सिपाही को उपचार के लिए ले जाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना को लेकर जवान संजय कुमार ने एएसआई योगेंद्र के विरुद्ध बुद्धा कालोनी थाने में गाली गलौज और मारपीट का केस दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर पुलिस लाइन के कर्मियों में रोष है और वे पूरे मामले में एसोसिएशन के माध्यम से अपनी बात आला अधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं.

Tags: Bihar News, Bihar police, PATNA NEWS, Patna Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें