Advertisement

पटना जंक्शन पर घूम रहा शख्स पहुंचा फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम के पास, अचानक करने लगा कुछ ऐसा कि दौड़ी आई जीआरपी, हुआ बड़ा एक्शन

Last Updated:

Patna Junction News: पटना जंक्शन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स खुलेआम खतरनाक हथियार लहराने लगा. वह फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम के पास लोगों को अनाप-शनाप कहने लगा तो हंगामा मच गया. इसके बाद यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई. इसी दौरान किसी ने जीआरपी को शख्स के बारे में सूचित कर दिया.

पटना जंक्शन पर घूम रहा शख्स पहुंचा फर्स्ट क्लास वेटिंग के पास, करने लगा ऐसा...पटना जंक्शन पर हथियार लहराता शख्स गिरफ्तार हुआ.
पटना. खतरनाक हथियार लेकर जब एक शख्स शराब के नशे में पटना जंक्शन पर खुलेआम घूमने लगा तो हड़कंप मच गया. वाकया प्लेटफॉर्म नंबर 10 का है जहां अमूमन दक्षिण बिहार के साथ झारखंड की ओर जाने वाली ट्रेन खुलती है. बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में लगातार हथियार लहरा रहा था और फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम में दूसरे यात्रियों को अनाप शनाप बोल रहा था. उसके हंगामा करने के कारण काफी भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन उसकी हरकतें रुक नहीं रहीं थी. बाद में जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर रायफल के साथ गिरफ्तार शख्स के पास से असम राइफल का आई कार्ड मिला है. आरोपी बिहार के ही सहरसा जिले के बनगांव का रहने वाला है और उसका नाम सुमन झा है. जीआरपी ने उसको अरेस्ट करने के बाद पूछताछ की तो वह सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था. बताया जा रहा है कि जो पिस्टल उसके पास थी, उसकी ओरिजिनल लायसेंस भी नहीं था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जीआरपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब वह हंगामा कर रहा था तब एक यात्री की सूचना पर रेल पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद पड़ताल करने GRP के ओडी पदाधिकारी जय बाबू राय दल बल के साथ वेटिंग रूम पहुंचे और सुमन झा से पूछताछ की. नशे में होने के चलते ठीक से जवान जवाब भी नहीं दे पा रहा था.
मैगजीन और पिस्टल भी हुआ बरामद
आरोपी सुमन कुमार झा के नाम का पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, असम राइफल का आईकार्ड 3800- रुपए, एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ पिस्टल, मैगजीन और डॉक्यूमेंट बरामद बरामद हुआ है. पिस्टल पर 0:32 mk-II 239133033 RFI ASHANI लिखा है, उसका RFI IN-2023 है. एक बैग के अंदर एक काले रंग का बॉक्स था जिसके ऊपर GHTY GRPS MR NO-57/2023 लिखा है. जिसके अंदर एक खाली मैगजीन, 52 राउंड पिस्टल की गोली जिसके पेंदी पर-7.65 KF लिखा हुआ है.

About the Author

Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
homebihar
पटना जंक्शन पर घूम रहा शख्स पहुंचा फर्स्ट क्लास वेटिंग के पास, करने लगा ऐसा...
और पढ़ें