राजद नेता तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार (Bihar Assembly Election Campaign) में सभी सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. ग्राउंड जीरो से लेकर सोशल मीडिया तक हर नेता-कार्यकर्ता एक्टिव हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी चुनावी सभाओं के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. इसी क्रम में उन्होंने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामना अपने ट्विटर हैंडल से दी है. हालांकि यहां भी राजनीति को साधने की कोशिश की है. दरअसल नवरात्रि को उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड (Muzaffarpur Shelter Home Rape Case) से जोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ हमला बोलने के लिए इस्तेमाल किया है.
तेज प्रताप यादव अपने ट्विटर पर लिखा, आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई. हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र "उद्धार" जरूर करना!
आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई।
हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र "उद्धार" जरूर करना..! #Navratri
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 17, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Assembly Election, Bihar election, CM Nitish Kumar, Muzaffarpur Shelter Home Rape Case, Tej Pratap Yadav