होम /न्यूज /बिहार /बड़ी खबर: यूपी विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी चिराग पासवान की लोजपा

बड़ी खबर: यूपी विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी चिराग पासवान की लोजपा

Bihar News: ; चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने यूपी की सभी विधान सभा सीटों पर लड़ने की घोषणा की (फाइल फोटो)

Bihar News: ; चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने यूपी की सभी विधान सभा सीटों पर लड़ने की घोषणा की (फाइल फोटो)

UP Chunav: बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का संग ...अधिक पढ़ें

    पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की बुरी गत हुई तो चुनाव परिणाम के बाद पार्टी दो फाड़ हो गई. चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच लोजपा दो धड़ों में बंट गई. इसके बाद से दोनों ही पार्टियों की ओर से कोई खास सक्रियता नहीं दिख रही थी. लेकिन, अब चिराग पासवान वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP, Ramvilas) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

    पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि यूपी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नई दिल्ली में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पाण्डेय, प्रदेश की कार्यकारिणी के सदस्य, तमाम जिलाध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया. इस मीटिंग में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की आम सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि बिना गठबंधन अकेले ही पार्टी चुनाव के मैदान में उतरेगी.

    प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा काफी मजबूत है. वहां पिछले विधानसभा में पार्टी के आधा दर्जन विधायक थे. दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि बिहार में भले ही चिराग के निशाने पर भाजपा की जगह नीतीश कुमार और उनकी जदयू थी, लेकिन यूपी में चिराग के निशाने पर भाजपा होगी. पिछले दिनों बरेली दौरे पर गए चिराग ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के बारे में बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा था.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    चिराग पासवान ने तब कहा था कि शिक्षा और रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश पीछे है. यहां के युवाओं को बाहर जाना पड़ता है और बाहर उनको बेइज्जत भी होना पड़ता है. धर्म और जाति के आधार पर आज भी भेदभाव हो रहा है. चिराग पासवान का कहना है कि यूपी चुनाव के विजन डॉक्यूमेंट में ये मुद्दे रहेंगे.

    बता दें कि एलजेपी ने बिहार विधानसभा का चुनाव भी अकेले ही लड़ा था. चुनाव से ठीक पहले वह एनडीए से अलग हो गए थे. इसका परिणाम रहा कि लोजपा को केवल बेगूसराय की मटिहानी सीट पर ही जीत मिली थी. उनके एकमात्र विधायक ने भी बाद में जेडीयू जॉइन कर विधानसभा में पार्टी का विलय ही करा दिया था.

    Tags: Assembly Elections 2022, Chirag Paswan, Lok Janshakti Party, UP Assembly Election 2022, UP chunav, Uttar Pradesh Elections

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें