फाइल तस्वीर
सच्चिदानंद
पटना. सोचिए, अगर आप जरूरी काम के लिए बैंक जाते हैं, मगर बैंक बंद रहे तो आपको कितनी मायूसी होगी. न सिर्फ आपका काम अटक जाएगा, बल्कि आपका समय भी बर्बाद होगा. इन परेशानियों से बचने के लिए बैंकों की छुट्टी के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. न्यूज़ 18 लोकल अप्रैल माह में होने वाली बैंक छुट्टियों के बारे में बताएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट होती है. इसके अनुसार, अप्रैल 2023 में बिहार में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे.
बता दें कि, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग जोन के हिसाब से बदलती हैं. अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग जोन के हिसाब से बदलती रहती है. पटना जोन की बात करें तो लिस्ट के अनुसार, अप्रैल में वीकेंड के अलावा 1, 7, 14 और 22 तारीख को छुट्टी है. इसके अलावा, लॉन्ग वीकेंड भी होने वाला है. 22 और 23 अप्रैल को भी छुट्टी रहेगी. 7, 8, और 9 अप्रैल को लॉन्ग वीकेंड होने वाला है.
अप्रैल महीने में कब-कब होंगी बैंक की छुट्टियां (पटना जोन में)
– 1 अप्रैल, 2023 – बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी
– 2 अप्रैल, 2023 – रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा
– 7 अप्रैल, 2023 – महावीर जयंती और गुड फ्राइडे है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे
– 8 अप्रैल, 2023 – दूसरा शनिवार है, तो बैंक बंद रहेंगे
– 9 अप्रैल, 2023 – रविवार को छुट्टी का दिन है
– 14 अप्रैल, 2023 – बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के लिए बैंक बंद रहेंगे
– 16 अप्रैल, 2023 – रविवार को छुट्टी का दिन है
– 22 अप्रैल, 2023 – ईद के त्योहार को लेकर छुट्टी है
– 23 अप्रैल, 2023 – रविवार को छुट्टी का दिन है
– 30 अप्रैल, 2023 – रविवार को छुट्टी का दिन है
.
Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holiday news, Bihar News in hindi, PATNA NEWS
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास
IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम