बाढ़. बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद (Circle Officer Raghuveer Prasad) की सरकारी गाड़ी सूमो में आगजनी का मामला अब गहराता जा रहा है. कल शनिवार 15 जनवरी की शाम गाड़ी में जब आग लगी, तब अंचलाधिकारी और ड्राइवर गाड़ी से बाहर मार्केट में थे. अचानक आगजनी को शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताया गया. इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं थी.
लेकिन वायरल हुए वीडियो ने शॉर्ट सर्किट की थ्योरी को संदिग्ध बना दिया. दरअसल, जहां अंचलाधिकारी की गाड़ी धू-धू कर जल रही थी, उससे कुछ दूरी पर एक लड़की अंचलाधिकारी को अपना पति और प्यार बताते हुए हंगामा कर रही थी. वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि बख्तियारपुर के दूसरे अधिकारी मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लड़की अड़ी हुई है और वह कभी अंचलाधिकारी को पकड़ रही है, तो कभी अंचलाधिकारी उसपर थप्पड़ चला रहे हैं. इस हाई वोल्टेज ड्रामे से पूरा प्रशासन सकते में है. हालांकि न्यूज18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
बख्तियारपुर थाने में अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद ने लिखित आवेदन दिया है कि बेतिया की लड़की प्रीति कुमारी ने उन्हें मारने की साजिश की थी. इसके लिए उसने उनकी सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर आग लगादी. बख्तियारपुर थाने ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल लड़की पुलिस की हिरासत में है.
पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ एसडीएम सुमित सिंह को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. अंचलाधिकारी से उस लड़की प्रीति कुमारी का कब से और क्या संबंध है – प्रशासन इसकी भी जांच करेगा.
बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. अगर लड़की भी कोई लिखित शिकायत देती है, तो उसपर भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barh news updates, Love affair, Viral video news