होम /न्यूज /बिहार /Patna News : पटना का मुखर्जी नगर है 'बाजार समिति का इलाका, यहां मिलेंगे खान सर से लेकर रहमान सर तक

Patna News : पटना का मुखर्जी नगर है 'बाजार समिति का इलाका, यहां मिलेंगे खान सर से लेकर रहमान सर तक

बिहार के 38 जिलों से बच्चे इस इलाके में पढ़ते हैं. इस इलाके का नाम बाजार समिति है. बाजार समिति की पहचान कोचिंग के बड़े ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट:सच्चिदानंद

पटना. राजधानी का एक ऐसा इलाका है जहां हजारों कोचिंग संस्थान मौजूद है. बिहार के 38 जिलों से बच्चे इस इलाके में पढ़ने आते है . इस इलाके का नाम बाजार समिति है. बाजार समिति की पहचान कोचिंग के बड़े-बड़े होर्डिंग, सड़कों पर कंधे पर बैग थामे और आंखों में सपने संजोए छात्रों से होती है. बाजार समिति के आसपास करीब 5 किमी के दायरे में सभी कोचिंग संस्थान मौजूद हैं. यहां छात्र 10वीं से लेकर यूपीएससी तक की तैयारी करते हैं. इस पूरे इलाके में हजारों कोचिंग संस्थान मिल जाएंगे. देश के तमाम चर्चित शिक्षक भी इसी बाजार समिति से भिखना पहाड़ी के बीच में पढ़ाते हैं. आप भी अपनी पसंद का कोचिंग यहां ढूंढ़ सकते हैं.

बाजार समिति, भिखना पहाड़ी, मुसलहपुर हाल्ट समेत आसपास तमाम इलाकों में कई चर्चित शिक्षक पढ़ाते हैं. इस इलाके में आप बोर्ड परीक्षा, एसएससी ,बैंकिंग , एनटीपीसी यूपीएससी, बीपीएससी की भी तैयारी कर सकते हैं. इस पूरे इलाके में लाखों बच्चे रहते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं. खान सर, रहमान सर समेत और भी कई शिक्षक वर्षों से यहां पढ़ा रहे हैं. पटना आने वाले नए बच्चों के लिए कोचिंगों में डेमो क्लास की भी सुविधा उपलब्ध होती है.

बिहार के हर जिले के छात्र आते है कोचिंग के लिए
बाजार समिति में पढ़ने वाले छात्र बताते हैं कि यहां पूरे बिहार से तो बच्चे आते ही हैं, इसके साथ ही दूसरे राज्य यूपी, बंगाल, नेपाल से भी बच्चे आते हैं. यहां शिक्षण संस्थान बहुत है. जिससे हमारे पास कई ऑप्शन हैं. हमलोग डेमो लेकर ही कोचिंग ज्वाइन करते हैं. इस पूरे इलाके में 90 फीसदी आबादी छात्रों की है.

Tags: Apna bihar, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें