होम /न्यूज /बिहार /Best Places to Visit In Patna: पटना आएं तो इन 5 जगहों का उठा सकते हैं लुत्फ

Best Places to Visit In Patna: पटना आएं तो इन 5 जगहों का उठा सकते हैं लुत्फ

पटना के इन जगहों पर बीता सकते हैं क्वालिटी टाइम. 

पटना के इन जगहों पर बीता सकते हैं क्वालिटी टाइम. 

बिहार की राजधानी पटना में वैसे तो घूमने के कई जगह मौजूद हैं, पर आज हम आपको उन चुनिंदा पांच जगहों के बारे में बताने जा र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. राजधानी में घूमने की सोच रहे हैं, तो इन पांच जगहों को ट्राई कर सकते हैं. यहां न सिर्फ आपको बिहार की समृद्ध ऐतिहासिकता देखने को मिलेगी, बल्कि इन जगहों पर पहुंच कर आप प्रदेश की प्रकृति व विविध संस्कृति से भी रूबरू हो पाएंगे. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे पांच जगह.

मरीन ड्राइव – मरीन ड्राइव गंगा पथ विकास परियोजना का हिस्सा है, जिसमें दीघा और दीदारगंज के बीच 20.5 किमी लंबा चार-लेन एक्सप्रेस-वे शामिल है. यहां सुबह शाम लोगों की भीड़ तो लगी ही रहती है, पर शाम ढलते ही यहां का नजारा और भी बदल जाता है. म्यूजिकल कंसर्ट से लेकर एक से एक खाने की चीजें भी यहां मिलती है. बच्चों के लिए भी खास व्यवस्था यहां की गई है.

पटना का मरीन ड्राइव.

पादरी की हवेली – पौराणिक शहर पटना सिटी के गुरहट्टा स्थित पादरी की हवेली का महागिरिजाघर 392 वर्ष पुराना है. ईसाई समुदाय द्वारा 1628 ई. में स्थापित पादरी की हवेली सैकड़ों वर्ष बाद भी अपने भीतर उस दौर का खूबसूरत इतिहास समेटे है. यहां आपको प्रदेश की विविध संस्कृति का बोध होगा.

पादरी की हवेली.

इको पार्क – पटना के श्रीकृष्ण पूरी इलाके में स्थित इको पार्क को राजधानी वाटिका या इकोलॉजिकल पार्क के रूप में भी जाना जाता है. आपको यहां बोटिंग के साथ-साथ एक बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट भी मिलेगा. यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप ढेर सारी मस्ती और यादगार पल बिता सकते हैं.

ईको पार्क.

इस्कॉन टेंपल – बिहार के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार करीब दो एकड़ क्षेत्र में फैले इस मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है. इसके गर्भगृह में एक साथ पांच हजार लोग बांके बिहारी का दर्शन कर सकते हैं. यहां असीम शांति का अनुभव होता है.

इस्कान का टेंपल.

पटना का गांधी घाट – यहां का दृश्य अनोखा है. गंगा की अविरल धारा का आनंद यहां की सीढ़ियों पर बैठ कर लिया जा सकता है. यहां की स्वच्छ हवा स्वास्थ्य लाभ के लिए भी उत्तम माना जाता है. घाट की सीढ़ियों पर बैठ कर आप नमकीन भूंजा इत्यादि का भी आनंद ले सकते हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें