होम /न्यूज /बिहार /भोजपुरी फिल्म 'डार्लिंग' की नायिका अक्षरा सिंह का जन्मदिन किस हीरो ने बना दिया खास, जानें यह राज

भोजपुरी फिल्म 'डार्लिंग' की नायिका अक्षरा सिंह का जन्मदिन किस हीरो ने बना दिया खास, जानें यह राज

कैमरे में कैद हुए अक्षरा सिंह के जन्मदिन की खुशियों के पल.

कैमरे में कैद हुए अक्षरा सिंह के जन्मदिन की खुशियों के पल.

Happy Birthday: प्रदीप के शर्मा ने अक्षरा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर बना ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा और बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा भी मौजूद थे.
'डार्लिंग' के हीरो राहुल शर्मा के साथ केक काट कर अक्षरा सिंह ने जन्मदिन की खुशियां साझा कीं.

पटना. अपनी फिल्मों और गानों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी ड्रीम गर्ल अक्षरा सिंह ने अपना जन्मदिन मुंबई में सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म ‘डार्लिंग’ के हीरो राहुल शर्मा के साथ केक काट कर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं. इस मौके पर उनकी फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा, उनकी पत्नी और बन्नो तेरा स्वाइगर फ़ेम बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा भी मौजूद रहे.

भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने केक काटकर सभी को खिलाया. बदले में उन्हें खूब बेस्ट विशेज मिले. अक्षरा ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. वहीं, प्रदीप के शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर बनाई. अक्षरा नारी शक्ति की मिशाल हैं और हमारी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग’ उनपर ही बेस्ड है, जिसमें वे खुद लीड रोल में हैं. आज गणपति बप्पा अक्षरा के जन्मदिन के मौके पर आए हैं, जो कि बेहद शुभ है और हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. प्रदीप के शर्मा ने बप्पा से अक्षरा के लिए कामना की कि उनका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे और वे हमेशा सितारों की तरह चमकती रहें.

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों इंडस्ट्री में सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. 12 साल की उम्र में फिल्मी करियर स्टार्ट करने वाली अक्षरा ने अब तक कई भोजपुरी फिल्में, हिंदी टीवी सीरियल, ओटीटी शोज और एक से बढ़ कर एक हिट गाने दिए. उनके लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. चाहे वह आमिर खान का इंटरव्यू हो, साउथ सुपर स्टार विजय देवदकोंडा की फिल्म का प्रमोशन हो. अब चर्चा यह भी है कि वे इस साल बिग बॉस में भी नजर आ सकती हैं. साथ ही इसी साल उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ाई और इसके तहत ही नई फिल्म ‘डार्लिंग’ साइन किया, जिसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. बाबा मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को रजनीश मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं.

Tags: Akshara Singh South Bhojpurini, Bihar News, Happy birthday

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें