New Year 2022 Gift For Bihar: वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन बिहार के 5 शहरों से होकर गुजर सकती है. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है. (फाइल फोटो)
पटना. भारत में कई रेल रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. कई जगह तो इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, जबकि कुछ रेलखंड पर तीव्र रफ्तार वाली ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. वाराणसी से हावड़ा के बीच भी 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग है. इसके लिए सर्वे का काम भी हो रहा है. सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ा जाएगा. बुलेट ट्रेन के बिहार के कुछ शहरों से होकर भी गुजरने की संभावना है. इसके ठहराव के लिए बकायदा स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इससे बिहार के लोगों को भी लाभ मिलेगा. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल में बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बाद देश के कई और हिस्सों से भी तेज रफ्तार वाली ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी. इसी क्रम में बिहार के आमलोगों और व्वसायियों ने भी बुलेट ट्रेन चलाने की मांग उठाई थी. अब उनकी यह मांग पूरी होती दिख रही है. दरअसल, इन दिनों वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इस ट्रेन का रूट कुछ इस तरह से निर्धारित किया जा रहा है कि यह बिहार के 5 शहरों से होकर गुजरेगी. फिलहाल बुलेट ट्रेन के लिए स्पेशल रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सर्वे का काम किया जा रहा है.
Happy New Year 2022: जरा संभल कर मनाएं नए साल का जश्न, आप पर है पटना पुलिस की पैनी नजर
350 किलोमीटर होगी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
भारत में बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होने की बात कही जा रही है. ऐसे में कई घंटों की यात्रा महज कुछ घंटों में पूरी की जा सकेगी. बता दें कि नई दिल्ली से पटना तक भी बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है. दरअसल, नई दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, ऐसे में इसका विस्तार पटना तक करने की मांग की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bullet Train Project