बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) में मोकामा सीट से आरजेडी के बाहुबली और आपराधिक छवि वाले अनंत कुमार सिंह और जेडीयू के राजीव लोचन नारायण सिंह के बीच वोटों का अंतर आरजेडी के अनंत कुमार सिंह करीब 10 हजार वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव लोचन नारायण सिंह से आगे चल रहे हैं. अनंत कुमार सिंह 2015 से मोकामा (Mokama) सीट से विधायक (MLA) हैं. इसी सीट से आरजेडी (RJD) ने इस बार उन्हें प्रत्याशी बनाया. इस बार जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव लोचन नारायण से उनकी चुनावी टक्कर हुई. 2015 चुनाव में अनंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था. इससे पहले वे जद(यू) में शामिल थे, लेकिन टिकट न मिलने और पार्टी में आंतरिक विरोध के बाद वे अलग हो गए.
साल 2019 में अनंत सिंह के घर से एके-47 सहित अन्य हथियार पाए गए थे. इसके बाद उन्हें एक गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) मामले में गिरफ्तार किया गया और फिर बिहार के बेउर जेल में रखा गया. इससे पहले 2015 के चुनाव से पहले पुलिस टीम ने बिहार की राजधानी पटना के मॉल रोड में उनके आधिकारिक निवास पर छापा मारा था और उसमें एक इंसास राइफल और कुछ खून से सने कपड़े से छह खाली कारतूस जब्त किए थे. अनंत सिंह को तब गिरफ्तार नहीं किया गया था, लेकिन बाद में अपहरण और हत्या के एक अलग मामले में जेल में डाल दिया गया.
अनंत सिंह अपने क्षेत्र में 'छोटे सरकार' के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं. हत्या, अपहरण, अवैध रूप से हथियार रखने जैसे तमाम मामले उनपर दर्ज हैं. अनंत सिंह तीन बार के विधायक हैं, जिन्होंने पहली बार 2005 में मोकामा सीट से जीत हासिल की थी. तब से यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2020, 11:02 IST