एडीजी स्पेशल ब्राच की अनुशंसा पर इन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण.
पटना. बिहार ( Bihar) के खुफिया विभाग को और अधिक सशक्त करने की कबायद विशेष शाखा के एडीजी विनय कुमार ( ADG Vinay Kumar ) के तरफ से की गई है. प्रदेश के अलग अलग जिलों से चयनित सिपाही बल से 38 सिपाहियों को विशेष शाखा में स्थांतरण करने की अनुशंसा एडीजी स्पेशल ब्रांच के तरफ से की गई. अनुशंसा पर त्वरित विचार करते हुए पुलिस मुख्यालय ने 38 पुलिसकर्मियों के तबादला विशेष शाखा पटना में कर दिया जो अबतक प्रदेश के अलग अलग जिलो में पदस्थापित है. IG मुख्यालय राकेश कुमार राठी ने इन 38 सिपाही की तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी है. इन 38 सिपाहियों को बिहार के अलग अलग जिलों से विशेष शाखा पटना में तबादला किया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार पटना के द्वारा 10 मार्च को दिए गए अनुरोध अनुशंसा के आलोक में कुल 38 पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया. इन्हें बिहार के विभिन्न जिलों से वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए कार्य हित में विशेष शाखा पटना में पदस्थापित किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही साथ कोरोना महामारी के दौरान विशेष शाखा यानी स्पेशल ब्रांच में 38 पुलिसकर्मियों का पदस्थापना किया गया है. साथ ही संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को अविलंब विशेष शाखा आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग्य बिहार पटना के लिए निर्मित करने का आदेश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: पटना, बिहार, बिहार पुलिस
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल