पटना. इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस खेमे से आ रही है, जहां कांग्रेस ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बिहार की दो सीटों मुंगेर जिले के तारापुर और दरभंगा जिले कुशेश्वर स्थान सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच छिड़े घमासान के बीच कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर आरजेडी को ठेंगा दिखा दिया है. कांग्रेस ने यह भी साबित करने की कोशिश की है कि बिहार में वो अब किसी के सहारे चुनाव में उतरने के मूड में नहीं है. इसलिए तो आरजेडी नेताओं के काफी दबाव के बाद भी कांग्रेस ने तारपुर से राजेश कुमार मिश्रा और कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार के नाम की घोषणा कर बता दिया है कि वो उपचुनाव अलग लड़ने जा रही है. बताते चलें कि अतिरेक कुमार कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता हैं.
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने दो टूक शब्दों में कह दिया था कि अगर राजद कुशेश्वरस्थान कि उसकी पारंपरिक सीट से अपने प्रत्याशी का चुनाव लड़ने का फैसला वापस नहीं लेता है तो कांग्रेस भी तारापुर और कुशेश्वरस्थान, दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की उसी दिन से कांग्रेस नेता लगातार बैठक और मंत्रणा में लगे हुए हैं. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा हों या प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, दोनों ने मीडिया में बयान भी दिया है कि कांग्रेस अब दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सवाल यही है कि कांग्रेस और राजद के इस फैसले का बिहार में क्या असर होगा ? अब तो कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं बिहार में महागठबंधन टूट तो नहीं जाएगा?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Assembly Election, Bihar News, Bihar rjd, Congress