होम /न्यूज /बिहार /

Bihar Bypolls Result Live Update: तारापुर में भी JDU प्रत्याशी की हुई जीत, RJD को 3821 मतों से हराया

Bihar Bypolls Result Live Update: तारापुर में भी JDU प्रत्याशी की हुई जीत, RJD को 3821 मतों से हराया

Bihar Bypolls Results 2021 Latest Update: बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बाद में दोनों विधायकों के निधन से इन विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव करवाना पड़ा. इन सीटों पर मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था

  • News18Hindi
  • | November 02, 2021, 18:16 IST
    LAST UPDATED A YEAR AGO

    हाइलाइट्स

    0:04 (IST)

    कांग्रेस के एमएलसी अजीत शर्मा ने विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर कहा कि एनडीए सरकार की नाव डूबने ही वाली थी कि आरजेडी की हठधर्मिता ने उसे संभाल लिया. यदि कांग्रेस और आरजेडी ने यह दोनों उपचुनाव मिलकर लड़ा होता तो दोनों सीटें महागठबंधन की झोली में आतीं और एनडीए सरकार की राज्य से विदाई हो जाती

    23:05 (IST)

    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के नेता मंगल पांडेय ने विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत हासिल करने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लालू जी आप तो किसी का विसर्जन नहीं कर पाए पर चुनावी नतीजों ने आपके सरकार बनाने के दिवास्वप्न को पूरी तरह से विसर्जित कर दिया है'

    20:58 (IST)

    तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को कड़ी टक्कर देने वाले आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार साह ने कहा कि हम जनता के जनादेश का स्वागत करते हैं और अभी से अगले चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे. न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने सरकार के मनमुताबिक काम किया और अपनी ताकत का इस्तेमाल कर कई बूथों पर गड़बड़ी की जिसका परिणाम यह हुआ कि हम आंशिक मतों से हारे

    20:53 (IST)

    तारापुर सीट से नवनिर्वाचित जेडीयू के विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया है. न्यूज़ 18 से बातचीत में राजीव सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो विकास की गंगा पूरे राज्य में बहाई है आज उसी का परिणाम है कि तारापुर की जनता ने मुझे अपना सेवक चुना है. हम आगे अपने क्षेत्र में बचे काम को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और बेरोजगार युवाओं को रोजगार कैसे मिले इसपर काम करेंगे

    18:25 (IST)

    कुशेश्वरस्थान सीट उपचुनाव में जीत के बाद विजयी जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया है. अमन भूषण हजारी ने यहां 12,698 वोटों के अंतर से जीता है उपचुनाव


    18:13 (IST)

    जेडीयू को दोनों विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हुए उपचुनाव में मिली जीत पर पटना में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई हैं

    17:57 (IST)

    तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी के अरुण कुमार साह को कांटे की टक्कर में हराया है


    17:51 (IST)

    तारापुर विधानसभा सीट उपचुनाव में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह जीत गए हैं. कड़े मुकाबले में उन्होंने आरजेडी के अरुण कुमाह साह को 3821 मतों के अंतर से हराया है

    17:47 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 28वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू- 75426 वोट. आरजेडी- 73058 वोट. जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी पर 2368 मतों से बढ़त बना रखा है. अब केवल दो राउंड की गिनती शेष है

    17:34 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 26वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू- 70045 वोट. आरजेडी- 68323 वोट. जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी पर 1722 मतों से बढ़त बना रखा है

    17:19 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 25वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू- 67753 वोट. आरजेडी- 65894 वोट. जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी पर 1859 मतों से बढ़त बना रखा है

    17:12 (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कुशेश्वरस्थान विधासभा सीट उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के लिए महान मतदाता  एवं एनडीए प्रत्याशी अमन भूषण हजारी जी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. यह परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर सत्य और विकास की जीत है'

    17:05 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 24वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू- 65104 वोट. आरजेडी- 63482 वोट. जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी पर 1622 मतों से बढ़त बना रखा है

    16:51 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 21वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू- 57646 वोट. आरजेडी- 56583 वोट. जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी पर 1063 मतों से बढ़त बना रखा है

    16:24 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू प्रत्याशी आरजेडी से आगे निकले. जेडीयू- 54827 वोट. आरजेडी- 53233 वोट. कांग्रेस- 2438. जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी पर 1594 मतों से बढ़त बना लिया है

    15:33 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद तारापुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम. आरजेडी- 46244 वोट, जेडीयू- 45763 वोट. आरजेडी के उम्मीदवार 481 मतों से आगे चल रहे हैं

    14:55 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- 16वें राउंड में तारापुर विधानसभा का परिणाम. आरजेडी - 44537 वोट, जेडीयू - 42970 वोट. 16वें राउंड की गिनती में राजद के उम्मीदवार 1567 मतों से आरजेडी से आगे. दरभंगा के कुशेश्वरस्था में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीते

    14:52 (IST)

    पटना- राजद विधायक और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कुशेश्वरस्थान सीट से राजद को मिली हार का ठीकरा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर फोड़ा है.शिवानंद तिवारी पर भी बोला हमला भोला पिताजी के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं शिवानंद तिवारी जिसके साथ खाते हैं उसी को धोखा देते हैं. कुशेश्वरस्थान की हार पर तेजस्वी यादव के लिए तेजप्रताप यादव ने हमदर्दी भी दिखाई है. तेजप्रताप ने कहा मुझे महसूस हो रहा है कि छोटे भाई को कितना दर्द हो रहा होगा.

    14:43 (IST)
    Bihar By Election Result: तारापुर विधानसभा उपचुनाव में धीमी काउंटिंग पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बड़ा बयान- कहा किसी भी तरह की कोई शंका नहीं है और आयोग  पूरी तरह से आश्वस्त है काउंटिंग पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ की जा रही है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

    14:39 (IST)

    KusheshwarSthan By Election counting Live- जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीते 1. अंजू देवी - लोजपा ( रामविलास ) - 56232. अतिरेक कुमार - कांग्रेस - 5602 3. अमन भूषण हजारी - जदयू - 59882 4. गणेश भारती - राजद - 47184 5. योगी चौपाल - जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) - 2211 6. सच्चिदानंद पासवान - समता पार्टी 2596 7. जीवछ कुमार हजारी - स्वतंत्र उम्मीदवार -3200 8. राम बहादुर आजाद - स्वतंत्र उम्मीदवार - 1789 9. नोटा - 2899 कुल मतदान - 1 लाख 30 हजार 986 . जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी जीते अधिकारिक घोषणा बाकी

    14:31 (IST)

    Tarapur By Election Result- तारापुर के मतगणना में 14 वें राउंड में राजद को 39694, JDU को 37998 वोट मिले. कांग्रेस को 1306 वोट. 1696 मतों से RJD के अरूण साह आगे

    14:11 (IST)

    Tarapur By Election Result- मुंगेर के तारापुर चुनाव में 12वें राउंड की मतगणना में राजद को 38153 और जदयू को 334410 वोट मिले 12 वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस को 1097 मत और लोजपा (रामविलास) को 2834 मत प्राप्त. प्लूरल पार्टी के उम्मीदवार को 429, निर्दलीय उम्मीदवार को 539 मत, नोटा 1063 मत

    14:07 (IST)

    बिहार में उपचुनाव की मतगणना के बीच पटना में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने मां-पिता से मिलने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में लालू प्रसाद के आवास पहुंचे हैं. इसे काफी अहम माना जा रहा है.

    14:03 (IST)

    Bihar By Elections Result: बिहार में कांग्रेस ने उपचुनाव में स्वीकार की अपनी हार. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा का बयान- बिहार में कांग्रेस को जनता का विश्वास जीतने के लिए शुरू करनी होगी शून्य से राजनीति. हमारे पास नहीं था चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प. राजद ने हमें धोखा दिया था इसलिए चुनाव में हमने अपने प्रत्याशी को उतारा

    13:58 (IST)

    Tarapur By Election Result- तारापुर में जारी मतगणना के बीच 12वें चरण तक राजद को 35607 और जदयू को 31888 वोट मिले. राजद के अरूण साह 3719 वोटों से आगे. राजद ने तारापुर सीट से शुरू से ही बना रखी है बढ़त

    13:56 (IST)

    KusheshwarSthan By Election Counting Live- कुशेश्वरस्थान में 19 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 11 हजार 447 मतों से हैं आगे. अब तक मिले वोट- 39969 मत राजद, 51416 मत जदयू, 4605 मत कांग्रेस, 5214 मत लोजपा रामविलास, कुल 1 लाख 12 हजार 147 मतों की गिनती हुई है पूरी. 4 राउंड की गिनती अभी भी है बाकी

    13:42 (IST)

    Tarapur By Election Result- तारापुर में जारी मतगणना के बीच 11 वें राउंड में राजद को 33187, जदयू को 29357 वोट मिले. राजद के उम्मीदवार अरूण साह 3830 वोटों से आगे. दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू काफी आगे. 11 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8960 मतों से आगे

    .
     

    13:33 (IST)

    Tarapur By Election Result- तारापुर में जारी मतगणना के बीच 10 वें राउंड की गिनती चल रही. राजद को 29175, जदयू को 26907 वोट मिले हैं. राजद के प्रत्याशी अरूण शाह 2268 वोटों से फिलहाल आगे चल रहे हैं. कुशेश्वरस्थान से 17 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9885 मतों से आगे. 10 वें राउंड में कांग्रेस को 967 तो लोजपा रामविलास को 2275 मत मिले

    13:31 (IST)

    KusheshwarSthan By Election counting Live- कुशेश्वरस्थान से 17 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9885 मतों से आगे. अब तक मिले वोटों का विवरण- 35923 मत राजद, 45808 मत जदयू, 3954 मत कांग्रेस, 4646 मत लोजपा रामविलास, कुल 1 लाख 26 मतों की गिनती हुई है पूरी. 6 राउंड की गिनती अभी है बांकी

    13:19 (IST)

    KusheshwarSthan By Election counting Live- कुशेश्वरस्थान से 16वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7653 मतों से आगे. वोट डिटेल- 34467 मत राजद, 42120 मत जदयू, 3818 मत कांग्रेस, 4316 मत लोजपा रामविलास, कुल 93 हजार 872 मतों की गिनती हुई पूरी..7 राउंड की गिनती अभी भी है बाकी

    13:08 (IST)

    Bihar By Election counting Live- कुशेश्वरस्थान से 15 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7078 मतों से आगे राजद 32247 मत, जदयू 39325 मत, कांग्रेस 3560 मत, लोजपा 4188 मत, 87 हजार 835 मतों की गिनती हुई पूरी. 8 राउंड की गिनती अभी है बांकी

    12:48 (IST)

    Tarapur Bypoll Result 2021- तारापुर विधानसभा में आठवें राउंड में अब तक राजद आगे. आरजेडी के अरूण शाह को 24556 वोट, जेडीयू को 21029, कांग्रेस को 685, लोजपा (रामविलास) को 1821 और नोटा को 669 वोट

    12:33 (IST)

    Bihar By Elections Result: बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में फूटा असंतोष का स्वर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलए ऋषि मिश्रा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व पर उठाए सवाल. ऋषि मिश्रा का आरोप- 30 वर्षों से मिथिलांचल में राजनीति करने वाले मदन मोहन झा पार्टी को नहीं दिला सके सम्मानजनक स्थान. आज कांग्रेस आईसीयू में है. कांग्रेस में आज ऑपरेशन की सख्त जरूरत

    12:31 (IST)
    मुंगेर की तारापुर सीट से अपनी किस्मत आजमाने वाले RJD प्रत्याशी अरुण साह अपनी जीत को लेकर कंफर्म नजर आ रहे हैं.अरुण साह का कहना है कि तारापुर की जनता ने अपना आशीर्वाद 30 अक्टूबर को ही हमें दे दिया है और बस थोड़ी देर में ही इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा

    12:29 (IST)

    Bihar ByPolls Counting- दरभंगा के कुशेश्वरस्था में 14वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7435 मतों से आगे. राजद को मिले 29472 मत, जेडीयू को 36907 मत, कांग्रेस को 3389 मत, लोजपा रामविलास को 4000 मत. अभी तक 81 हजार 560 मतों की गिनती हुई पूरी. 9 राउंड की गिनती अभी भी है बांकी

    12:26 (IST)

    Tarapur By Election Result- सातवें राउंड की गिनती के बाद मुंगेर के तारापुर विधानसभा का परिणाम आरजेडी 22056 वोट , जेडीयू 18191 वोट, राजद फिलहाल तारापुर से 3865 मतों से आगे. कुशेश्वरस्थान में 13 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 6242 मतों से आगे. राजद को 28327 मत, जेडीयू को 34569 मत, कांग्रेस के 3091 मत, लोजपा रामविलास को 3422 मत. 76 हजार 688 मतों की गिनती हो चुकी है पूरी

    12:07 (IST)

    Kusheshwarsthan Result- कुशेश्वरस्थान में 13 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 6242 मतों से आगे. राजद को 28327 मत, जेडीयू को 34569 मत, कांग्रेस के 3091 मत, लोजपा रामविलास को 3422 मत. 76 हजार 688 मतों की गिनती हो चुकी है पूरी

    12:01 (IST)

    Tarapur Bypolls Result- सातवें राउंड की गिनती में जेडीयू के राजीव कुमार को 18026 मत, राजद के अरुण कुमार साह को 21770 मत..3744 मतों से आगे हैं राजद उम्मीदवार अरुण साह. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से 12 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8074 मतों से आगे

    11:53 (IST)

    Bihar Bypolls Result- दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से 12 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8074 मतों से आगे राजद 24612 मत जदयू 32686 मत, कांग्रेस 2929 मत, लोजपा रामविलास 3300 मत..70 हजार 271 मतों की गिनती हो चुकी है पूरी.

    11:41 (IST)

    Bihar Bypolls Result- चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों से कांग्रेस को झटका. उपचुनाव की मतगणना के बाद कार्यालाय में पसरा है सन्नाटा. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पसरा है सन्नाटा. कांग्रेस का कई कोई बड़ा नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद नहीं. इक्के-दुक्के कार्यकर्ता ही सदाकत आश्रम में हैं मौजूद. कांग्रेस नेताओं ने फिलहाल मीडिया से बना ली है दूरी

    11:39 (IST)

    Kusheshwarsthan Bypolls Result- दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू काफा आगे. 11 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8960 मतों से आगे. राजद को मिले 21902 मत, जेडीयू को 30809 मत, कांग्रेस 2680 मत, लोजपा रामविलास 3032 मत. कुल 64 हजार 780 मतों की गिनती हुो चुकी है पूरी

    11:28 (IST)

    Bihar By poll Result 2021: दरभंगा में 10 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9010 मतों से आगे. 19270 मत राजद, 28280 मत जदयू, 2338 मत कांग्रेस, 2846 मत लोजपा रामविलास, 58 हजार 546 मतों की गिनती हो चुकी है पूरी

    11:26 (IST)

    Tarapur By Election Result: छह राउंड की गिनती के बाद राजद को 18450 वोट जदयू के राजीव सिंह को  मिले 15899 वोट. मुंगेर की तारापुर सीट से राजद के अरूण साह फिलहाल 2551 वोटों से आगे चल रहे है. कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू आगे

    11:20 (IST)

    Kusheshwarsthan By Election Results: दरभंगा - Evm के 9 वे दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7501 मत से आगे. 17567 मत राजद. 25068 मत जदयू. 2081 मत कांग्रेस. 2548 मत लोजपा रामविलास. 52 हजार 332 मतों की गिनती हुई पूरी

    11:12 (IST)

    Bihar Tarapur Byelections Result 2021 - तारापुर विधानसभा पांचवे राउंड के नतीजे में 3148 मत आरजेडी को तो 2686 मत जेडीयू को मिले. पांचवे राउंड की गिनती के बाद आरजेडी को मिले कुल 15772 और जेडीयू को 13060 मत. आरजेडी फिलहाल 2712 मतों से आगे

    10:59 (IST)

    Bihar By Election Results: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जारी मतगणना को लेकर आरजेड़ी खेमे में उत्साह देखा जा रहा है. आरजेड़ी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जुटना जारी है और तारापुर में आरजेडी उम्मीदवार के बढ़त पर उत्साहित हैं. आरजेड़ी नेताओ का कहना है इस बार आरजे़ी की दिवाली होगी जबकि विरोधियो का दिवाला निकलेगा. कुशेश्वर स्थान में कांग्रेस के चौथे स्थान पर रहने पर आरजे़डी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए यह सबक है 

    10:46 (IST)

    Tarapur By Election Result: चौथे राउंड की गिनती में राजद 2250 मतों से आगे. राजक के अरूण कुमार को 12624 मत मिले हैं, दूसरे स्थान पर 10374 मतों के साथ जेडीयू के राजीव कुमार. तारापुर में कांटे की लड़ाई जारी. लालू-नीतीश दोनों की प्रतिष्ठा है दांव पर

    10:34 (IST)

    Tarapur Byelections Result: मुंगेर की तारापुर सीट से तीसरे राउंड में RJD 2001 मतों से आगे. RJD के अरूण साह को मिला 4301 मत . JDU के उम्मीदवार राजीव कुमार को मिले 2300 मत. वोटों की गिनती का काम कड़ी सुरक्षा के बीच जारी. उपचुनाव में राजद-जेडीयू दोनों ने किया है जीत का दावा

    10:09 (IST)

    Tarapur ByPolls Resut: सेकेंड राउंड में 1141 वोटों से RJD आगे. RJD प्रत्याशी अरूण साह को मिली है बढ़त.  अरुण साह को मिले 3125 वोट, जेडीयू के राजीव कुमार को मिले 1984 मत. मुंगेर जिले की तारापुर सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए है जिसमें 9 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है. 5  टेबल ईटीवीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है 

    9:26 (IST)

    Tarapur Bypolls Result: तारापुर सीट से अपनी किस्मत आजमाने वाले RJD प्रत्याशी अरुण साह अपनी जीत को लेकर कंफर्म नजर आ रहे हैं. अरुण साह का कहना है कि तारापुर की जनता ने अपना आशीर्वाद 30 अक्टूबर को ही हमें दे दिया है और बस थोड़ी देर में ही इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विधायक बनकर नहीं बल्कि तारापुर का सेवक बनकर मैं वहां के मतदाताओं और लोगों की सेवा करूंगा 

    9:08 (IST)

    Tarapur By ELection Result-  तारापुर सीट के मतगणना शुरू हो चुकी है मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिये मुंगेर डीएम और एसपी मतगणना केंद्र पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए मुंगेर डीएम नवीन कुमार और एसपी जगुनाथ रेड्डी का कहना है कि मतगणना के दौरान या परिणाम के बाद अगर किसी ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लिया तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जायेगी

    9:03 (IST)

    Bihar Bypolls Result: मुंगेर की तारापुर सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू. वज्र गृह का ताला खोला गया. मुंगेर के DM-SP की मौजूदगी में खोला गया वज्रगृह का ताला. EVM पेटियां निकाली जा रही हैं. EVM से मतों की गिनती शुरू होने के अगले दो घंटे में आ जायेगा परिणाम. तारापुर का अगला विधायक कौन होगा इसका मुंगेर DM नवीन कुमार करेंगे ऐलान. मुंगेर में सीधी लड़ाई राजद बनाम एनडीए है

    8:31 (IST)

    Bihar Bypolls Result: चुनाव परिणाम आने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान- पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के गेट पर आए लालू यादव ने की पत्रकारों से बातचीत. लालू ने कहा कि हमलोग विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जीतेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है जबकि तेजस्वी यादव को दरभंगा भेजा गया है. दोनों सीटों से हमारी जीत पक्की और सुनिश्चित है

    7:36 (IST)

    Tarapur Assembly Seat Result: तारापुर में मतगणना पर नजर रखने के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट की मतगणना रामनगर महिला आईटीआई में सुबह से आठ बजे से शुरू हो जाएगी. रामनगर महिला आईटीआई में कुल 16 टेबल लगाए गए हैं जिनमें दो टेबल पर पोस्टल बैलेट और 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी

    7:34 (IST)

    मुंगेर जिले की तारापुर सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए है जिसमें 9 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. 5  टेबल ईटीवीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. तारापुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना भी सुबह 8 बजे शुरू की जायेगी

    7:31 (IST)

    मुंगेर जिले की तारापुर सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के साथ ही 9 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला हो जाएगा. इस सीट के लिए हुए चुनाव में डेढ़ लाख के करीब मतदाताओ ने वोट डाला था. यहां पिछले महीनी यानी 30 ऑक्टूबर को वोट डाले गए थे.

    7:16 (IST)

    तारापुर और कुशेश्वर स्थान राजद के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई थी लेकिन लालू प्रसाद के पटना आने और चुनाव प्रचार करने के बाद राजद के लिए ये सीट और भी ख़ास हो गई है. राजद ने दोनों सीटों को अपने पाले में करने के लिएतमाम दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा. लेकिन दोनों सीटों पर तेजस्वी यादव ने ही खुद मोर्चा सम्भाल रखा था. 

    7:15 (IST)
    NDA उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए भाजपा की तरफ से सम्राट चौधरी भी कमान सम्भाले हुए थे और इनकी साख भी उपचुनाव में दांव पर है, वहीं JDU की तरफ से कई मंत्री, विधायक सांसद और एमएलसी भी लगातार उपचुनाव प्रचार में लगे हुए थे.

    7:07 (IST)

    आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर ईवीएम के मतों की गिनती से पहले डाक मतपत्रों की गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी मांग की है कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया एक ही हॉल में की जाए. आयोग ने कहा है कि डाक मत पत्रों की पहले गिनती की जाएगी और यह एक अलग हॉल में होगी.

    पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए हुए उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) के बाद मंगलवार को मतगणना (Counting) होगी. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वोटों की गिनती (Vote Counting) सुबह आठ बजे शुरू होगी इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी, और उसके बाद ईवीएम को खोला जाएगा. मतगणना के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बड़े नेताओं को मतदान केंद्रों पर तैनात करने की बात कही है.

    " isDesktop="true" id="3829248" >

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में मौजूद रहेंगे जहां कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. दूसरी तरफ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक अन्य टीम मुंगेर जिले में रहेगी, जिसके तहत तारापुर विधानसभा क्षेत्र आता है. बता दें कि बिहार की इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीत के लिए चुनाव प्रचार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जैसे नेताओं को भी उतरना पड़ा था. पिता के साथ चुनाव प्रचार करने के बाद तेजस्वी यादव ने मतदान होने के एक दिन पहले कुशेश्वरस्थान में एक दागी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया था. धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद उक्त अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया था.