कुशेश्वरस्थान में जेडीयू की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दिखाया आईना. पशुपति कुमार पारस ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास के कार्यों पर मिला जनता का समर्थन. चिराग की हार ने साबित कर दिया पारस की एलजेपी हीं ओरिजनल
बिहार विधानसभा के लिए तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जदयू और राजद की टक्कर साफ दिखी, लेकिन कांग्रेस को झटका लगा. परिणाम उपचुनाव की मतगणना के सात-आठ राउंड गिनती के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के पटना स्थित कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसर गया है
Tarapur Bypolls Result-तारापुर सीट से अपनी किस्मत आजमाने वाले RJD प्रत्याशी अरुण साह अपनी जीत को लेकर कंफर्म नजर आ रहे हैं.अरुण साह का कहना है कि तारापुर की जनता ने अपना आशीर्वाद 30 अक्टूबर को ही हमें दे दिया है और बस थोड़ी देर में ही इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा
दोनों सीटों पर मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था. JDU की तरफ से तारापुर में कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सम्भाल रखी थी. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे वहीं अशोक चौधरी जिन्हें तारापुर का प्रभार मिला था लगातार कैम्प कर रहे थे. इन तीनों के ऊपर JDU उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी थी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के नेता मंगल पांडेय ने विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत हासिल करने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लालू जी आप तो किसी का विसर्जन नहीं कर पाए पर चुनावी नतीजों ने आपके सरकार बनाने के दिवास्वप्न को पूरी तरह से विसर्जित कर दिया है'
तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को कड़ी टक्कर देने वाले आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार साह ने कहा कि हम जनता के जनादेश का स्वागत करते हैं और अभी से अगले चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे. न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने सरकार के मनमुताबिक काम किया और अपनी ताकत का इस्तेमाल कर कई बूथों पर गड़बड़ी की जिसका परिणाम यह हुआ कि हम आंशिक मतों से हारे
तारापुर सीट से नवनिर्वाचित जेडीयू के विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया है. न्यूज़ 18 से बातचीत में राजीव सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो विकास की गंगा पूरे राज्य में बहाई है आज उसी का परिणाम है कि तारापुर की जनता ने मुझे अपना सेवक चुना है. हम आगे अपने क्षेत्र में बचे काम को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और बेरोजगार युवाओं को रोजगार कैसे मिले इसपर काम करेंगे
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कुशेश्वरस्थान विधासभा सीट उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के लिए महान मतदाता एवं एनडीए प्रत्याशी अमन भूषण हजारी जी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. यह परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर सत्य और विकास की जीत है'
पटना- राजद विधायक और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कुशेश्वरस्थान सीट से राजद को मिली हार का ठीकरा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर फोड़ा है.शिवानंद तिवारी पर भी बोला हमला भोला पिताजी के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं शिवानंद तिवारी जिसके साथ खाते हैं उसी को धोखा देते हैं. कुशेश्वरस्थान की हार पर तेजस्वी यादव के लिए तेजप्रताप यादव ने हमदर्दी भी दिखाई है. तेजप्रताप ने कहा मुझे महसूस हो रहा है कि छोटे भाई को कितना दर्द हो रहा होगा.
KusheshwarSthan By Election counting Live- जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीते 1. अंजू देवी - लोजपा ( रामविलास ) - 56232. अतिरेक कुमार - कांग्रेस - 5602 3. अमन भूषण हजारी - जदयू - 59882 4. गणेश भारती - राजद - 47184 5. योगी चौपाल - जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) - 2211 6. सच्चिदानंद पासवान - समता पार्टी 2596 7. जीवछ कुमार हजारी - स्वतंत्र उम्मीदवार -3200 8. राम बहादुर आजाद - स्वतंत्र उम्मीदवार - 1789 9. नोटा - 2899 कुल मतदान - 1 लाख 30 हजार 986 . जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी जीते अधिकारिक घोषणा बाकी
Bihar By Elections Result: बिहार में कांग्रेस ने उपचुनाव में स्वीकार की अपनी हार. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा का बयान- बिहार में कांग्रेस को जनता का विश्वास जीतने के लिए शुरू करनी होगी शून्य से राजनीति. हमारे पास नहीं था चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प. राजद ने हमें धोखा दिया था इसलिए चुनाव में हमने अपने प्रत्याशी को उतारा
KusheshwarSthan By Election Counting Live- कुशेश्वरस्थान में 19 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 11 हजार 447 मतों से हैं आगे. अब तक मिले वोट- 39969 मत राजद, 51416 मत जदयू, 4605 मत कांग्रेस, 5214 मत लोजपा रामविलास, कुल 1 लाख 12 हजार 147 मतों की गिनती हुई है पूरी. 4 राउंड की गिनती अभी भी है बाकी
Tarapur By Election Result- तारापुर में जारी मतगणना के बीच 10 वें राउंड की गिनती चल रही. राजद को 29175, जदयू को 26907 वोट मिले हैं. राजद के प्रत्याशी अरूण शाह 2268 वोटों से फिलहाल आगे चल रहे हैं. कुशेश्वरस्थान से 17 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9885 मतों से आगे. 10 वें राउंड में कांग्रेस को 967 तो लोजपा रामविलास को 2275 मत मिले
KusheshwarSthan By Election counting Live- कुशेश्वरस्थान से 17 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9885 मतों से आगे. अब तक मिले वोटों का विवरण- 35923 मत राजद, 45808 मत जदयू, 3954 मत कांग्रेस, 4646 मत लोजपा रामविलास, कुल 1 लाख 26 मतों की गिनती हुई है पूरी. 6 राउंड की गिनती अभी है बांकी
Bihar By Elections Result: बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में फूटा असंतोष का स्वर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलए ऋषि मिश्रा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व पर उठाए सवाल. ऋषि मिश्रा का आरोप- 30 वर्षों से मिथिलांचल में राजनीति करने वाले मदन मोहन झा पार्टी को नहीं दिला सके सम्मानजनक स्थान. आज कांग्रेस आईसीयू में है. कांग्रेस में आज ऑपरेशन की सख्त जरूरत
Tarapur By Election Result- सातवें राउंड की गिनती के बाद मुंगेर के तारापुर विधानसभा का परिणाम आरजेडी 22056 वोट , जेडीयू 18191 वोट, राजद फिलहाल तारापुर से 3865 मतों से आगे. कुशेश्वरस्थान में 13 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 6242 मतों से आगे. राजद को 28327 मत, जेडीयू को 34569 मत, कांग्रेस के 3091 मत, लोजपा रामविलास को 3422 मत. 76 हजार 688 मतों की गिनती हो चुकी है पूरी
Bihar Bypolls Result- चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों से कांग्रेस को झटका. उपचुनाव की मतगणना के बाद कार्यालाय में पसरा है सन्नाटा. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पसरा है सन्नाटा. कांग्रेस का कई कोई बड़ा नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद नहीं. इक्के-दुक्के कार्यकर्ता ही सदाकत आश्रम में हैं मौजूद. कांग्रेस नेताओं ने फिलहाल मीडिया से बना ली है दूरी
Bihar By Election Results: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जारी मतगणना को लेकर आरजेड़ी खेमे में उत्साह देखा जा रहा है. आरजेड़ी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जुटना जारी है और तारापुर में आरजेडी उम्मीदवार के बढ़त पर उत्साहित हैं. आरजेड़ी नेताओ का कहना है इस बार आरजे़ी की दिवाली होगी जबकि विरोधियो का दिवाला निकलेगा. कुशेश्वर स्थान में कांग्रेस के चौथे स्थान पर रहने पर आरजे़डी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए यह सबक है
Tarapur ByPolls Resut: सेकेंड राउंड में 1141 वोटों से RJD आगे. RJD प्रत्याशी अरूण साह को मिली है बढ़त. अरुण साह को मिले 3125 वोट, जेडीयू के राजीव कुमार को मिले 1984 मत. मुंगेर जिले की तारापुर सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए है जिसमें 9 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है. 5 टेबल ईटीवीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है
Tarapur Bypolls Result: तारापुर सीट से अपनी किस्मत आजमाने वाले RJD प्रत्याशी अरुण साह अपनी जीत को लेकर कंफर्म नजर आ रहे हैं. अरुण साह का कहना है कि तारापुर की जनता ने अपना आशीर्वाद 30 अक्टूबर को ही हमें दे दिया है और बस थोड़ी देर में ही इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विधायक बनकर नहीं बल्कि तारापुर का सेवक बनकर मैं वहां के मतदाताओं और लोगों की सेवा करूंगा
Tarapur By ELection Result- तारापुर सीट के मतगणना शुरू हो चुकी है मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिये मुंगेर डीएम और एसपी मतगणना केंद्र पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए मुंगेर डीएम नवीन कुमार और एसपी जगुनाथ रेड्डी का कहना है कि मतगणना के दौरान या परिणाम के बाद अगर किसी ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लिया तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जायेगी
Bihar Bypolls Result: मुंगेर की तारापुर सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू. वज्र गृह का ताला खोला गया. मुंगेर के DM-SP की मौजूदगी में खोला गया वज्रगृह का ताला. EVM पेटियां निकाली जा रही हैं. EVM से मतों की गिनती शुरू होने के अगले दो घंटे में आ जायेगा परिणाम. तारापुर का अगला विधायक कौन होगा इसका मुंगेर DM नवीन कुमार करेंगे ऐलान. मुंगेर में सीधी लड़ाई राजद बनाम एनडीए है
Bihar Bypolls Result: चुनाव परिणाम आने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान- पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के गेट पर आए लालू यादव ने की पत्रकारों से बातचीत. लालू ने कहा कि हमलोग विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जीतेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है जबकि तेजस्वी यादव को दरभंगा भेजा गया है. दोनों सीटों से हमारी जीत पक्की और सुनिश्चित है
Tarapur Assembly Seat Result: तारापुर में मतगणना पर नजर रखने के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट की मतगणना रामनगर महिला आईटीआई में सुबह से आठ बजे से शुरू हो जाएगी. रामनगर महिला आईटीआई में कुल 16 टेबल लगाए गए हैं जिनमें दो टेबल पर पोस्टल बैलेट और 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी
तारापुर और कुशेश्वर स्थान राजद के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई थी लेकिन लालू प्रसाद के पटना आने और चुनाव प्रचार करने के बाद राजद के लिए ये सीट और भी ख़ास हो गई है. राजद ने दोनों सीटों को अपने पाले में करने के लिएतमाम दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा. लेकिन दोनों सीटों पर तेजस्वी यादव ने ही खुद मोर्चा सम्भाल रखा था.
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर ईवीएम के मतों की गिनती से पहले डाक मतपत्रों की गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी मांग की है कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया एक ही हॉल में की जाए. आयोग ने कहा है कि डाक मत पत्रों की पहले गिनती की जाएगी और यह एक अलग हॉल में होगी.
पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए हुए उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) के बाद मंगलवार को मतगणना (Counting) होगी. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वोटों की गिनती (Vote Counting) सुबह आठ बजे शुरू होगी इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी, और उसके बाद ईवीएम को खोला जाएगा. मतगणना के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बड़े नेताओं को मतदान केंद्रों पर तैनात करने की बात कही है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में मौजूद रहेंगे जहां कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. दूसरी तरफ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक अन्य टीम मुंगेर जिले में रहेगी, जिसके तहत तारापुर विधानसभा क्षेत्र आता है. बता दें कि बिहार की इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीत के लिए चुनाव प्रचार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जैसे नेताओं को भी उतरना पड़ा था. पिता के साथ चुनाव प्रचार करने के बाद तेजस्वी यादव ने मतदान होने के एक दिन पहले कुशेश्वरस्थान में एक दागी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया था. धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद उक्त अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया था.