बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (फाइल फोटो)
पटना. बिहार के चुनावी माहौल (Bihar Assembly Election 2020) में बीजेपी की प्रदेश इकाई ने अपने दो वर्तमान विधायकों सहित सात नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की है. बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रक्सौल से विधायक अजय कुमार सिंह और बगहा के विधायक आर.एस पांडेय को छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. इन दोनों विधायकों ने टिकट कटने के बाद बागी तेवर (Rebel BJP Leaders) अपनाते हुए पार्टी के खिलाफ यहां से चुनाव मैदान में हैं.
इसके अलावा पार्टी ने पांच अन्य नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें भी छह साल के निष्काषित कर दिया है. बिहार बीजेपी द्वारा जिन पांच लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमें चार पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद के नाम शामिल हैं.
इन नेताओं पर भी बिहार बीजेपी ने की कार्रवाई
विश्वमोहन कुमार, पूर्व सांसद, सुपौल
विजय गुप्ता, पूर्व विधायक, सुगौली
प्रदीप दास, पूर्व विधायक, कसबा
विभास चंद्र चौधरी, पूर्व विधायक, बरारी
किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक, सुपौल
12 अक्टूबर को भी निष्काषित हुए थे बिहार बीजेपी के 9 बागी नेता
इससे पहले, संजय जायसवाल ने 12 अक्टूबर को भी बिहार बीजेपी के नौ बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया था. जिन नौ बागी नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई हुई थी, उनके नाम हैं- राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, रविंद्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप.
बिहार में बीजेपी 112 और जेडीयू 115 सीटों पर लड़ रहे चुनाव
बता दें कि बिहार में बीजेपी सीटों पर 112 चुनाव लड़ रही है वहीं उसकी सहयोगी जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को नौ सीटें दी हैं जबकि जेडीयू ने भी जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को अपने खाते से सात सीटें दी हैं.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar assembly election 2020, Bihar assembly elections 2020, Bihar Election 2020, Bihar election 2020 date, Bihar News, BJP, PATNA NEWS
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल