सिमुलतला आवासीय विद्यालय का चला जादू, 10 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल
रिपोर्ट : उधव कृष्ण
पटना. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और उनके परिजनों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. परिणाम के साथ ही टॉपर्स हब के नाम से मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय एक बार फिर टॉप पर कब्ज़ा बरकरार है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 10वीं के परिणाम 2023 की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की मदद से इस वेबसाइट पर परिणाम देखे जा सकते हैं. 10वीं के रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी हो गई है.
बिहार में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय एक बार फिर से टॉपर्स फैक्टी के नाम से मशहूर हो गया है. जमुई जिले में स्थित इस स्कूल से टॉपर्स की सूची में कुल 10 छात्रों का नाम है. इस स्कूल से ही सबसे ज्यादा छात्र टॉप करते हैं, जहाँ टॉप 05 में दो छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. हालांकि, पूरे राज्य में इस बार टॉप 10 में 69 बच्चे शामिल हुए हैं.बताया जाता है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों में इंटर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ था जिसके कारण निराशा की लहर छाई थी, लेकिन मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने से छात्रों में खुशी की लहर है.
ये छात्र हुए टॉप 10 में शामिल
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था.इसमें से कुल 81.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद युम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय से शुभम कुमार 483, सुधांशु शेखर 481, पंखुरी कुमारी 480, हिमांशु कुमार 480, भव्य राज 479, अर्पिता कुमारी 478, प्रभात कुमार 478, रौशन कुमार 478, आस्था अश्विनी 476 और सुषमा कुमारी 476 अंकों के साथ टॉप 10 में शामिल हुए है .
.
Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक