पटना. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) जल्द ही बीएसईबी कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड 2022 जारी करने वाला है. एडमिट कार्ड बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बिहार में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा. वहीं कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 (Bihar Matric 10th Class Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं.
बिहार बोर्ड परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी और उम्मीदवारों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 15 मिनट के अतिरिक्त समय में छात्र पेपर पढ़ सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
इन बातों का रखा जाएगा खास ध्यान
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है (Coronavirus In Bihar). इस स्थिति में एग्जाम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करना अनिवार्य होगा.
1- एक बार में 10 से ज्यादा अभ्यर्थी लैब में नहीं जा सकेंगे.
2- सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी है.
3- प्रैक्टिकल एग्जाम से पहले लैब को सैनिटाइज किया जाएगा.
4- लैब में रखे सभी इंस्ट्रूमेंट साफ किए जाएंगे.
5- हर स्टूडेंट के इंस्ट्रूमेंट यूज करते ही उसे सैनिटाइज किया जाएगा, तभी दूसरे छात्र को इंस्ट्रूमेंट दिया जाएगा.
इतने लाख छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में साइंस के 5.57 लाख, आर्ट्स के 3 लाख और कॉमर्स के 50 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे (Bihar Board Exam 2022). बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात देखते हुए परीक्षा का आयोजन अलग-अलग शिफ्ट में कराया जा रहा है . सभी स्कूलों ने अपने स्तर पर छात्रों की लिस्ट तैयार कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th Board exam, Bihar board exam, Bihar News in hindi