तेजस्वी यादव ने बिहार के विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की. (फाइल फोटो)
पटना. बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी की घोषणा हुई है.अब बिहार के छात्र ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड में जाकर पढ़ पाएंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय के टॉप 100 छात्रों को पढ़ने के लिए बिहार सरकार निःशुल्क विदेश भेजेगी. वैसे टॉपर छात्र जो हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड सहित तमाम बड़े विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहते हैं और उसपढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते, उन सभी छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं. सभी को बिहार सरकार अपने खर्च पर पढ़ने के लिए विदेश भेजेगी.
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बताया कि इस बारे में सीएम नीतीश कुमार से बात हो चुकी है. तेजस्वी यादव पटना वूमंस कॉलेज में छात्राओं के लिए बने नए ऑडोटोरियम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. यहां छात्रों को बड़ी घोषणा करते हुए तोहफा दिया. तेजस्वी की इस घोषणा के बाद आने वाले दिनों बिहार के छात्रों को बहुत फायदा पहुंचेगा.
पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मांगा दर्जा
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार से की. तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार सरकार अपने बजट का 16 फीसदी शिक्षा पर खर्च कर रही है. पटना विश्वविद्यालय को संरचना विकास के लिए 300 करोड़ रुपया दिया गया है.अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलता है तो छात्रों को मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Patna university, Tejaswi yadav