बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 34 से 36 सीटें मिलने की संभावनी है वहीं, यूपीए को 6 से 6 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य के हाथ खाली रह सकते हैं. वहीं झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 10 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि यूपीए को 4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के हाथ कोई सीट नहीं लगती हुई दिखाई दे रही है.
सातवें चरण तक के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 276 सीट मिल सकती हैं. NDA को 336 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने न्यूज़18 से कहा कि मुझे पहले भी उम्मीद थी कि दोबारा केंद्र में हमारी सरकार बनेगी.अब जैसा कि सभी चैनल दिखा रहे हैं तो अब पूर्ण विश्वास हो गया है इसमें अब कोई किंतु परन्तु नही रह गया है.
न्यूज़18 के एग्जिट पोल के अनुसार, NDA को 336 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि BJP को अकेले 276 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं UPA को 82 सीट मिलने का अनुमान है, जिसमें 46 सीटों पर कांग्रेस सिमट सकती है. अन्य के खाते में 124 सीटें जा सकती हैं.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 27 से 30 सीटें मिलने की संभावनी है वहीं, यूपीए को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य के हाथ खाली रह सकते हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से भी अधिक सीट बीजेपी जीतेगी
Exit Poll Results Live: Lok Sabha Elections 2019: तीसरे चरण में NDA को 71-75, यूपीए को 14-18 और अन्य को 25-27 सीटें मिल सकती हैं.
Exit Poll Results Live: Lok Sabha Elections 2019: दूसरे चरण में NDA को 50-54, यूपीए को 21-35, अन्य को 8-10 सीटें मिल सकती हैं.
Exit Poll Results Live: Lok Sabha Elections 2019: टाइम्स नाऊ के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 30 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं यूपीए के खाते में 10 सीटें और अन्य के खाते में कोई सीट जाती हुई नहीं दिखाई दी.
Exit Poll Results Live: Lok Sabha Elections 2019: पहले चरण में NDA को 38-42 सीट, UPA को 4-7 और अन्य के खाते में आ सकती है 44-46 सीट
17वें लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन भारी पड़ेगा या नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए, इसे जानने को हर कोई उत्सुक है.
लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 सीटों के लिए एनडीए (JDU+BJP) और महागठबंधन (RJD+congress+RLSP) के बीच टक्कर है. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश के बाद अगर किसी अन्य प्रदेश की भूमिका सबसे अधिक मुखर होती है तो वह बिहार है. यहां महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की तुलना में कम सीटें हैं, लेकिन 40 सीटों के आसरे ही केंद्र की सियासत को साधने में बिहार की बड़ी भूमिका होती है.
बिहार के चुनावी रण में कई केंद्रीय मंत्रियों और विरासत के दावेदारों की प्रतिष्ठा चुनावी जंग से जुड़ी है. वहीं एक दो ऐसे चेहरे भी हैं जिनपर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की भी नजर है. एग्जिट पोल के नतीजों में कुछ हद तक तस्वीर जरूर साफ हो जाएगी कि किसका पलड़ा भारी है.
हम 4776 पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और हर पोलिंग स्टेशन पर करीब 25 लोगों से बात की. हमारा सर्वे 796 विधान सभा क्षेत्रों में किया गया और इसके बाद जो नतीजा सामने आया, वो थोड़ी ही देर में हम आपके सामने रखने जा रहे हैं.
NEWS18-IPSOS का एक्ज़िट पोल 1 लाख, 21 हज़ार 5 सौ 42 लोगों की राय लेने के बाद तैयार हुआ है. हमने देश की नब्ज पकड़ने के लिए 28 राज्यों में 199 संसदीय क्षेत्र में वोट देकर निकले मतदाताओं से बात की है.