विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले- कोरोना को लेकर विधानसभा की कमिटी बनाई जाए. कोरोना जांच में घोटाला की बात बताते हुए तेजस्वी ने जमुई का मामला उठाया. तेजस्वी ने कहा- सभी ज्ञान सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को है. विपक्ष और जनता को क ख ग घ का ज्ञान नहीं. बिहार में पेपर लीक कैसे हुआ इस पर कार्रवाई नहीं हुई. हमने मामले को सरकार के संज्ञान में लाया. बिहार में 101 प्रतिशत क्राइम रेट बढ़ा है. बिहार के लोगो की इम्युनिटी अच्छी है इसलिए कोरोना का असर कम हुआ
विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले- आपके भतीजे की उम्र के हैं, हमें प्रमोट कीजिये. हम गलत क्या बोल रहे हैं. हमारा कोई व्यतिगत दुश्मनी कहां है. 80 फीसदी स्कूलों में प्रधानाध्यापक नही हैं. 2.5 लाख शिक्षा विभाग में पद खाली हैं. जो पार्टी आत्मनिर्भर अभियान चला रही है वो बिहार में आत्मनिर्भर हो जाय. नीतीश कुमार मुक्त बिहार हो तभी बिहार में बीजेपी आत्मनिर्भर होगी
विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले- सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है. पेपर पर सरकार चल रही है. केंद्र से बिहार को जो विशेष पैजेक मिला उसकी जनकारी सरकार सदन पटल पर रखा जाय. बिहार को विशेष दर्जा क्यों नही मिला. चुनाव में हमारा मुख्य एजेंडा बेरोजगारी का था. बिहार में शिक्षा चौपट. अस्पताल बदहाल हैं. विधान सभा मे 200 सीटों की नौकरी पर 5.5 लाख आवेदन आये