होम /न्यूज /बिहार /

Bihar News Live Updates: नीतीश कैबिनेट की ऑफलाइन बैठक खत्म, 17 एजेंडे पर लगी मुहर

Bihar News Live Updates: नीतीश कैबिनेट की ऑफलाइन बैठक खत्म, 17 एजेंडे पर लगी मुहर

Bihar Live News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कुछ लोग भले ही जातिगत जनगणना (Caste Based Census) के बारे में जो चाहें लिखें और बोलें लेकिन यह मांग समाज को बांटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मांग पर फैसला तो पीएम (PM Narendra Modi) को ही लेना है.

  • News18Hindi
  • | September 07, 2021, 18:23 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO

    हाइलाइट्स

    18:56 (IST)

    राष्ट्रीय जनता दल का पटना में 21 और 22 सितंबर को दो दिवसीय सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पार्टी के नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा. पार्टी में अनुशासन को लेकर आरजेडी आलाकमान ने सख्त रूख अपनाया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास 1 पोलो रोड में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन की तैयारी के लिये जिला अध्यक्षों को बुधवार को बुलाया गया है

    17:59 (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में 17 एजेंडे पर मुहर लगी है. कैबिनेट की यह बैठक ऑफलाइन हो रही थी 

    15:38 (IST)

    मंगलवार को आरजेडी के आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खगड़िया के मनोहर यादव और सीता कुमारी पार्टी में शामिल करवाया. उन्होंने इनका स्वागत करते हुए कहा कि सभी नेता पार्टी को मजबूत करें. लालू यादव के विचारधारा को मजबूत करें. आज पार्टी की विचारधारा को बड़ी चुनौती है. देश की सत्ता में किसान और युवा विरोधी है

    14:01 (IST)

    बेतिया- इंटर के छात्र को मारा चाकू,चाकू से शरीर पर किया गया कई वार,गंभीर हाल में जीएमसीएच में भर्ती,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत का रहनेवाला है घायल छात्र राजू कुमार,नगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा चौक की घटना,आधा दर्जन युवकों ने घेरकर दिया घटना को अंजाम

    14:01 (IST)

    लखीसराय- लखीसराय नगर थाना के नए थानाध्यक्ष बने राकेश कुमार सिन्हा, डीके पांडेय का मुगेंर हुआ तबादला

    14:00 (IST)

    पूर्णिया-  ट्रक और पुलिस की स्कार्पियो गाड़ी में टक्कर,  एएसआई अयोध्या राम समेत पांच पुलिसकर्मी और ड्राइवर घायल, घायल बनमनखी अस्पताल रेफर , सरसी थाना के कचहरी बलुवा पेट्रोल पंप के पास की घटना, सुपौल पुलिस लाइन से कैदी को लाने भागलपुर गए थे सभी पुलिसकर्मी 

    14:00 (IST)

    बेतिया- तीन दिन से लापता पांच वर्षीय बच्चे का सरेह में मिला शव, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम में. पुलिस कर रही मामले की छानबीन, नरकटियागंज के ठठवा की घटना

    12:41 (IST)

    बेतिया- सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, पिकअप की ठोकर से साइकल सवार अधेड़ की मौत. बेतिया लौरिया पथ में गुरवालिया गांव के पास घटी घटना. पिकअप को पुलिस ने किया जब्त, पिकअप चालक भी गिरफ्तार

    12:40 (IST)

    नवादा- किसानों ने समाहरणालय का किया घेराव. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने समाहरणालय मुख्य द्वार को किया जाम. जिला प्रसाशन और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए नारे. अधिकारियों के वाहन को समाहरणालय में घुसने से रोका. आज भी नहीं बट रहा है खाद

    12:40 (IST)

    बेगूसराय- घर में पंखे से लटकी मिली शिक्षिका की लाश. सुसाइड करने की आशंका. नगर थाना के हर्रख मोहल्ले की घटना. किराए के मकान में अकेली रहती थी शिक्षिका. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुटी

    पटना. बिहार में लगातार उठ रही जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर एक बार अपनी प्रतिक्रया दी है. इस मसले पर सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर अपनी बात कह दी है. पटना में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मसले में आगे निर्णय लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री की तरफ से कोई जवाब आया नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों से जातीय जनगणना कराने की मांग उठ चुकी है. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग जातीय जनगणना के खिलाफ लिखते हैं और बोलते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि यह मांग समाज को बांटने के लिए नहीं है बल्कि उनके पास तक सही रूप से विकास की योजनाओं को बनाने के लिए है.