Bihar Live Update: CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश, शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों को भी बांटे मुफ्त मास्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्रों में भी गरीब परिवारों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों को भी जरूरत के हिसाब से मास्क (Mask) का वितरण निशुल्क करने का निर्देश दिया है
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है. सोमवार देर शाम हुई इस बातचीत में चिराग पासवान के सीएम उद्धव ठाकरे से सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई जांच करवाने के लिए आग्रह करने की अपील की है
All these names are subject of investigation. It is too early to come to a conclusion but if fingers are being raised, it should be probed impartially. If found guilty, strict action should be taken: Chirag Paswan, Lok Janshakti Party Chief on #SushantSingRajput's death https://t.co/gSE5yH4e5d
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. मुकदमा संख्या 241/20 के तहत दर्ज एफआईआर में रिया पर सुशांत को प्रेम जाल में फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच के लिए पटना पुलिस की एक टीम मंगलवार को मुंबई पहुंची है
A four-member team has been sent to Mumbai. The team will collect case diary and other important documents from Mumbai Police: Sanjay Singh, Inspector General, Patna Central Zone https://t.co/8GwhVEU8PJ
बिहार से बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. इस सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर उनको जांच करवाने की मांग करने वाला एक पत्र सौंपा है
1:50 pm (IST)
लखीसराय- लखीसराय।जिले मे एक साथ मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज. कुल मरीजों की संख्या हुई 702,स्वस्थ मरीजों की संख्या 505,अब तक कोरोना पॉजिटिव 3 मरीजों की हुई है मौत,लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव. मरीजों की संख्या से लोगों में मचा है हड़कंप
1:49 pm (IST)
गया- डोभी प्रखंड के श्रम पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह की मौत, एएनएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, कल गंभीर स्थिति में एएनएमसीएच में हुए थे भर्ती, अभी तक कोरोना जांच की नहीं आई है रिपोर्ट
1:48 pm (IST)
पटना. मौसम विभाग का अलर्ट. आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी. गया और नवादा में अलर्ट. दोपहर 3 बजे तक के लिए अलर्ट
1:48 pm (IST)
पटना. आपदा विभाग का अलर्ट. आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट. समस्तीपुर के पटोरी,सरायरंजन और ताजपुर ,वैशाली के जंदाहा में अलर्ट
12:37 pm (IST)
नई दिल्ली- बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. चौरसिया ने सुशांत सिंह की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की. चौरसिया ने कहा इस मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करें. महाराष्ट्र सीएम से बिहार सीएम करें सीबीआई जाँच की मांग
12:36 pm (IST)
पटना. मौसम विभाग का अलर्ट. आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी. गया और नवादा में अलर्ट. दोपहर 3 बजे तक के लिए अलर्ट जारी
12:35 pm (IST)
सीतामढ़ी- पुलिस से भागने के क्रम में शराब से लदा बोलेरो हुआ दुर्घटनाग्रस्त ,शराब कारोबारी की मौके पर मौत. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. क्रेन की मदद से वाहन को निकाला नदी से. सुप्पी के नरहा बभंगामा की घटना.
LOAD MORE
पटना. बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है सोमवार को आए ताजा अपडेट में जहां पूरे राज्य में इसे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4000 के पास हो गई वहीं 73 नए केस में मिले बिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3945 हो गई है खास बात यह है कि इस बीमारी ने अब राज्य के लगभग सभी जिलों के नए क्षेत्रों को अपना निशाना बनाया है.
पटना की बात करें तो राजधानी पटना में जहां 8 नए इलाकों में इस महामारी के फैलने की खबर मिली तो वहीं बिहार के सबसे बड़े कैंसर संस्थान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में भी कोरोना के 3 मरीज मिले सोमवार को आए नए केस की बात करें तो गोपालगंज से तीन सारण से तीन पूर्वी चंपारण से छह, पटना के कंकड़बाग से दो, सिवान से एक, जहानाबाद से दो, रोहतास से दो भागलपुर से एक मधुबनी से पांच कटिहार से 10 खगड़िया से 12 और सुपौल से 9 नए केस सामने आए हैं.
बिहार में अब तक इस बीमारी से जहां 23 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं अब तक 1520 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2329 है
चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है। ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है। मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें। उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।