Bihar News Live: महाशिवरात्रि के मौके पर उमड़ी भक्तों की भीड़, पटना में 22 जगहों से निकलेगी शोभायात्रा
Bihar News Live 11 March: पटना में महाशिवरात्रि के मौके पर अलग-अलग स्थानों से भगवान शंकर की 22 झांकिया निकाली जानी हैं जो शहर के बेली रोड स्थित खाजपुरा मंदिर के पास पहुंचेंगी.
लखीसराय- महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अशोक धाम लखीसराय में भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की
12:07 pm (IST)
नालंदा- अपहृत युवक का पांचवें दिन कुंआ से मिला शव. अस्थावा थाना इलाके के पचेतन गांव से हुई शव बरामदगी. 6 मार्च को भोज खाने के बहाने दोस्तों ने बुला कर की थी हत्या
12:07 pm (IST)
नालन्दा- सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, घटना छविलापुर मोड़ के पास की
12:06 pm (IST)
जहानाबाद - ट्रक पर लोड 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद. पुलिस को देखकर शराब तस्कर फरार. ट्रक और एक पिकअप जब्त. घोसी थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के झुंकी घाट से किया बरामद. उत्पाद विभाग एवं घोसी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
12:06 pm (IST)
बेगूसराय- गंगा स्नान के क्रम में डूब रहे श्रद्धालु को गोताखोरों ने बचाया. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया घाट का मामला
8:21 am (IST)
भागलपुर के बाबा वृद्धेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मंदिरों के बंद रहने के कारण महाशिवरात्रि मैं भीड़ नहीं देखी गई थी लेकिन इस बार सुबह से ही काफी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे रहे हैं
8:17 am (IST)
गोपालगंज में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. गोपालगंज शहर के सिनेमा रोड जहां प्राचीन शिव मंदिर है वहां पर लोग खासी संख्या में पूजा के लिए पहुंचे हैं.
8:13 am (IST)
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पटना से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर उमरी श्रद्धालुओं की भीड़. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर
8:13 am (IST)
मुजफ्फरपुर- महाशिवरात्रि के मौके पर गरीबस्थान में उमड़ा आस्था का जन सैलाब. रात्रि 12 बजे के बाद से चल रहा जलार्पण. शिवभक्तों की लगी है लंबी कतार. मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध. सेवादल के स्वयंसेवक भक्तों की सेवा में हैं तैनात
8:12 am (IST)
लखीसराय- बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अशोक धाम मंदिर मे करेगें पूजा-अर्चना
LOAD MORE
पटना. आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का दिन है. भगवान शंकर की पूजा करने के लिए सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट रही है. लोग परिवार के साथ पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं और मन्नते मांग रहे हैं. शिवालयों में पहुंच रहे श्राद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. पटना समेत राज्य के सभी जिलों में शिवालय लोगों की भीड़ से पटे पड़े हैं.
पटना में बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर के पास पिछले कई वर्षों से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात में निकलने वाले झांकियो का स्वागत करते हैं. इस बार भी तैयारी पूरी है. पटना के अलग-अलग जगहों से कई झाकियां खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचती हैं. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ,सांसद सुशील कुमार मोदी सहित एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे. पूरा बेली रोड और शिव मंदिर सजाया गया है.
चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है। ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है। मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें। उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।