
Bihar Live News Updates: सीट शेयरिंग पर बोले कांग्रेस सांसद- दिल भी बड़ा करना होगा और जिद भी छोड़ना होगा
Bihar Election 2020: बिहार चुनाव को लेकर जहां एनडीए में लोजपा के कारण पेच फंसा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला भी काफी उलझता जा रहा है.
पटना- एनडीए में सीट बंटवारे पर फंसे पेंच को लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि बातचीत चल रही है एक से दो दिन में सब फाइनल हो जाएगा. चिराग के तेवर पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह फिलहाल संवेदनशील विषय है, जिस पर बात चल रही है. जल्द ही सब कुछ सामने आ जायेगा. एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा
पटना- कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह आरजेडी के साथ गठबंधन पर बोले- दिल भी बड़ा करना पड़ेगा और जिद भी छोड़ना पड़ेगा. समझौता में तो यह सब होता ही है. अखिलेश सिंह ने कहा कि समझौता में जा रहे हैं तो थोड़ा आगे और थोड़ा पीछे चलता है. गठबंधन में सब ठीक हो जाएगा. माले की तरफ से उम्मीदवार उतारे जाने पर कहा कि जब समझौता होगा और कहा जाएगा तो विड्रा कर लेगा
पटना- RJD MLA भोला यादव पार्टी का सिंबल लालू प्रसाद से साइन करवाने के बाद पटना लौट आए हैं. वोो पार्टी के सिंबल पर साइन करवाने के लिए रांची गए थे. भोला ने पटना आते ही राबड़ी देवी के आवास जाकर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और तेजस्वी यादव को लालू यादव के द्वारा साइन किया हुआ पार्टी का सिंबल सौंपा है
पटना. बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए 71 सीटों पर अधिसूचना जारी होगी. इसके तहत 08 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 09 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच
होगी तो वहीं 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 28 अक्टूबर को बिहार में प्रथम चरण का मतदान होना है. पहले फेज की वोटिंग में 16 जिलों की 71 सीटें आएंगी.
फोटो
Weekly Horoscope: टैरो कार्ड्स से जानें अपना भविष्य? होगी धन वर्षा या आएगा सौभाग्य
IND vs AUS: 32 साल में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
PHOTOS: पांच महीने बाद रूस पहुंचते ही अलेक्सी नवलेनी गिरफ्तार, उन्हें दिया गया था जहर