
Bihar Live News: चुनाव से ठीक पहले अशोक चौधरी को मिली अहम जिम्मेदारी, JDU में बढ़ा कद
Bihar Election 2020: बिहार में इस बार तीन चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं. महागठबंधन के नेताओं की मानें तो राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन में खुद राजद 145 से 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.
पटना- जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी बोले- नीतीश कुमार ने जो भरोसा किया है उसपर खरा उतरूंगा. पार्टी को चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें दिलाना प्राथमिकता. सभी लोगों को साथ लेकर चलना होगी प्राथमिकता. नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है बखूबी निभाउंगा. मेरे ऊपर जो जिम्मेदारी दी गई है वो बहुत बड़ी है. नीतीश कुमार के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा. चुनाव के समय ये जिम्मेदारी बहुत बड़ी है इसके लिए नीतीश कुमार और वशिष्ठ नारायण सिंह सभी को धन्यवाद
सीवान- सीवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी है.अपराधियों ने महाराजगंज के बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं.घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत पुल के समीप की है. बताया जा रहा है कि अपाची बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं.मुखिया सीवान से किसी संबंधी को छोड़कर अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे तभी हथियार से लैस अपराधियों ने ओवरटेक कर अंधाधुंध फायरिंग कर उनको मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि मुखिया को अपराधियों ने पांच से छह गोलियां मारी हैं.
पटना- बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर किया पलटवार. तेजस्वी बताएं अपने 15 साल के शासन में रोज़गार के लिए क्या किया. बिहार चुनाव में किसान बहुत बड़ा मुद्दा है. मोदी जी ने किसान के लिए जितने काम किए वो मुद्दा रहेगा. कुछ अनपढ़ लोग इसे नहीं जान सकते हैं. आज जिसे मुद्दा बनाया जा रहा है वो बिना पढ़ा लिखा आदमी हीं कर सकता हैं. सीट बंटवारे पर जायसवाल ने कहा गठबंधन में सीटों का स्वरूप क्या होगा इसपर जल्द फैसला होगा
पटना. भाजपा कार्यालय के बाहर हुए हंगामे पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल सख्त. बोले- भाजपा वक़्त पर उम्मीदवारों पर निर्णय लेगी. जो लोग ऐसा हंगामा भाजपा कार्यालय में कर रहे हैं वो उनके लिये ही घातक है जिनके लिये वो आ रहे हैं. उचित तरीका अपनाना चाहिए, अनुचित तरीका नहीं. ऐसा प्रदर्शन करने वाले ऐसे नेताओं की पहचान नहीं बनने देना चाहते जिनके लिये वो प्रदर्शन कर रहे हैं
दूसरी ओर महागठबंधन के एक घटक दल वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने शनिवार की देर रात तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुकेश साहनी देर रात तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. मुकेश की मुलाकात तेजस्वी से तब हो रही है जब आज दिन में ही मुकेश ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की. मुकेश के मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि महागठबंधन में जल्द सीटों को लेकर पहली सूची सामने आ सकती है. इसी तैयारी की कवायद में मुकेश और तेजस्वी की देर रात हुई मुलाकात को देखा जा रहा है हालांकि मुकेश साहनी अपनों सीटों की मांग काफी दिन पहले राजद से की थी जिस पर आज फाइनल मुहर लगने की संभावना है.
फोटो
प्राचीन China के वो अय्याश राजा, जिनकी सनक के किस्से डराते हैं
Success Story : बचपन में दिव्यांगों को पढ़ाया, कमजोरों को हक दिलाने शुरू किया हकदर्शक स्टार्टअप, अब 12 करोड़ का टर्नओवर
PICS: संजीदा शेख की इन अदाओं पर फिदा हुए फैंस, समंदर किनारे एन्जॉय करती आईं नजर