Bihar Live News Update: कोरोना के 141 नए केस, 5 हजार के पास पहुंची मरीजों की संख्या
बिहार में इस बीमारी के संक्रमण की बात करें तो कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4745 हो गई है. बिहार का पटना, मधेपुरा खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और रोहतास ऐसा जिला है जहां इस बीमारी ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया है.
पटना- वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने की कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाक़ात. दिल्ली में अहमद पटेल से हुई मुलाक़ात. बिहार चुनाव के लिए सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
2:16 pm (IST)
नवादा- 560 लीटर कच्चा स्पिरिट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, प्याज की खेप के नीचे छिपाकर लायी जा रही थी स्पिरिट, रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
2:15 pm (IST)
बेतिया- एनडीआरएफ की टीम ने नदी में फंसे चार असहाय लोगो का किया रेस्क्यू, सिकरहना नदी में फंसे थे सभी. देर रात में टीम ने किया रेस्क्यू, चनपटिया में टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
2:15 pm (IST)
बेतिया- कोरोना के दो मरीजों की मौत से हड़कंप, बेतिया के ही रहने वाले थे दोनो मरीज,गंभीर. हाल में कराया गया था भर्ती, जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में थे भर्ती, डीएम कुन्दन कुमार ने की पुष्टि
12:32 pm (IST)
पूर्णिया-महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस, बड़हरा थाना से हल्दीबाड़ी की घटना, 2 साल पहले हुई थी शादी.
12:29 pm (IST)
पटना- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे एनएमसीएच, अस्पताल की व्यवस्था का ले रहे जायजा, न्यूज 18 ने लगातार उजागर किया है अस्पताल की कुव्यवस्था,
मंत्री अधिकारियों को दे रहे निर्देश, कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधा देने का निर्देश
11:59 am (IST)
नवादा- अकबरपुर पुलिस ने बरेव मोड़ के समीप बोलेरो से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब एवं बियर को किया जब्त. मौके से दो कारोबारी भी गिरफ्तार
11:59 am (IST)
जमुई - शौच करने गए शख्स की वज्रपात से मौत. जिले के चकाई थाना इलाके की घटना. मृतक शमसुद्दीन शहर के नीमा का था निवासी
11:58 am (IST)
पूर्णिया- जिले में मिले 39 नए कोरोना पॉजिटिव केस, शहरी इलाके में 16 और बनमनखी में मिले 11 केस. एक व्यक्ति की हुई मौत, जिले में कुल मृतकों की संख्या पहुंची 4 , कुल 688 लोग संक्रमित ,एक्टिव केस की संख्या हुई179, अब तक 505 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज.
11:21 am (IST)
पटना. दानापुर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवम् राजद के पूर्व प्रत्याशी राज किशोर यादव के निधन पर मुख्य मंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. बुधवार को कोरोना के कारण हुआ था राजकिशोर यादव का निधन
LOAD MORE
पटना. बिहार में कोरोना महामारी का विकराल रूप लगातार जारी है. इस दौरान शनिवार को राज्य में इस बीमारी से एक और मौत की घटना सामने आई है. बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा पहुंचकर 31 हो गया है. शनिवार को जहां एक व्यक्ति ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा तो वहीं गुरुवार को तीन जबकि शुक्रवार को भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी. शनिवार को दम तोड़ने वाला व्यक्ति मुजफ्फरपुर का रहने वाला था जो 1 जून को दिल्ली से वापस आया था जिसके बाद उसे कटरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
तबीयत खराब होने के बाद उसका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक की उम्र 51 साल बताई जा रही है. खास बात यह है कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बिहार में इस बीमारी के संक्रमण की बात करें तो कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4745 हो गई है. बिहार का पटना, मधेपुरा खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और रोहतास ऐसा जिला है जहां इस बीमारी ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के अलग-अलग से कई नए केस सामने आए हैं
चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है। ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है। मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें। उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।