Bihar Lok Sabha election result: जमुई से भतीजा तो हाजीपुर से चाचा चल रहे हैं आगे

फाइल फोटो
हाजीपुर सीट से लोजपा के प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस अपने निकटतम राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम से 67,443 वोट से आगे हैं.
- News18 Bihar
- Last Updated: May 23, 2019, 1:19 PM IST
बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर 7 वें राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है. अब तक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान 76364 वोट से आगे चल रहे हैं. चिराग को कुल 170795 वोट मिल हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के भुदेव चौधरी को 94431 वोट मिले हैं.
इसी तपह पूर्वी चम्पारण से केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह पांचवे राउंड के बाद 56553 मतों आगे हैं. वे रालोसपा के आकाश सिंह से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर लोकसभा सीट पर भी 11 वें राउंड तक की मतगणना समाप्त हो गई है. लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस अपने निकटतम राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम से 67,443 वोट से आगे है.
वहीं, देश की सबसे हॉट सीट से में से एक बेगूसराय में बीजेपी का झंडा बुलंद है. यहां पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार से 171703 वोटों से आगे चल रहे हैं. गिरिराज सिंह को जहां इतने 304369 वोट मिले हैं, वहीं कन्हैया को अब तक 132666 वोट मिले. इसी तरह राजद उम्मीदवार को 82320 वोट मिले. उजियरपुर लोकसभा सीट से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय 83855 वोट से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP-JDU के कार्यालय में हलचल तो राजद ऑफिस में लटका ताला
'एडवर्स मैंडेट देख लालू ने सोशल मीडिया पर चहकना किया बंद'
Siwan lok sabha result: शहाबुद्दीन की पत्नी पीछे, JDU बाहुबली नेता की पत्नी कविता सिंह आगे
Gaya लोकसभा नतीजे: जीतन राम मांझी बड़े अंतर से पीछे, जीत हुई दूर की कौ
इसी तपह पूर्वी चम्पारण से केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह पांचवे राउंड के बाद 56553 मतों आगे हैं. वे रालोसपा के आकाश सिंह से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर लोकसभा सीट पर भी 11 वें राउंड तक की मतगणना समाप्त हो गई है. लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस अपने निकटतम राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम से 67,443 वोट से आगे है.
वहीं, देश की सबसे हॉट सीट से में से एक बेगूसराय में बीजेपी का झंडा बुलंद है. यहां पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार से 171703 वोटों से आगे चल रहे हैं. गिरिराज सिंह को जहां इतने 304369 वोट मिले हैं, वहीं कन्हैया को अब तक 132666 वोट मिले. इसी तरह राजद उम्मीदवार को 82320 वोट मिले. उजियरपुर लोकसभा सीट से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय 83855 वोट से आगे चल रहे हैं.
'एडवर्स मैंडेट देख लालू ने सोशल मीडिया पर चहकना किया बंद'
Siwan lok sabha result: शहाबुद्दीन की पत्नी पीछे, JDU बाहुबली नेता की पत्नी कविता सिंह आगे
Gaya लोकसभा नतीजे: जीतन राम मांझी बड़े अंतर से पीछे, जीत हुई दूर की कौ