पटना. बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव में टिकट बंटवारे का फार्मूला एनडीए ने तैयार कर लिया है. बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की जीद पर अड़ी हुई है, तो वहीं जदयू 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इसलिए इस विवाद को दूर करने के लिए जदयू और बीजेपी ने मिलकर बीच का रास्ता निकाल लिया है. जदयू नेता और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी से सीट शेयरिंग पर बातचीत फाइनल हो गई है.
एमएलसी चुनाव पर सीट शेयरिंग के लिए जदयू की ओर से मंत्री विजय चौधरी को अधिकृत किया गया है, तो बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद अधिकृत हैं. इन नेताओं की आपस में कई राउंड बातचीत भी हो चुकी है.
सीट शेयरिंग की जानकारी देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का मुहर लगना सिर्फ बाकी है. बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और जदयू 12 सीटों पर, इसलिए बीच का रास्ता निकाला लिया गया है.
एमएलसी चुनाव के लिए जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी के डिमांड पर विजय चौधरी ने कहा कि ये दोनों भी एनडीए के सहयोगी हैं और सीटों का डिमांड जायज है. जदयू और बीजेपी में सीटों के समझौते के बाद बीआईपी और हम के एडजस्टमेंट पर भी चर्चा होगी. सीट शेयरिंग में बीजेपी का समझौता वीआईपी पार्टी से और हम का समझौता जदयू से है.
एनडीए के घटक दलों में आपसी कहासुनी को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू में बातचीत की जा रही थी, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका. गठबंधन हो जाता तो अच्छी बात थी. गठबंधन नहीं हुआ है तो सभी अपनी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar latest news, Election News, JDU BJP Alliance