Advertisement

गेहूं की तरह धान पर भी मंडरा रहा है खतरा, इस साल भी बेवफा निकलेगा मॉनसून, जानें क्या है बरसात का हाल

Last Updated:

Bihar Monsoon 2025 Forecast: बिहार में प्री मानसून का सीजन है और इस बार भी बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि पिछले साल भी 20% कम बारिश हुई थी. इस बार गेहूं की तरह धान पर भी खतरा मंडरा रहा है,

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

पटना. फिलहाल बिहार में प्री मानसून का सीजन चल रहा है. पिछले कई दिनों से वर्षा देखने को तो मिल रही है लेकिन यह वर्षा भी लिमिटेड ही है. लगभग दो महीने बाद मॉनसून यानी बरसात का सीजन शुरू होगा. पिछली बार की तरह इस बार भी मॉनसून की बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है. यह किसानों के लिए चिंता का विषय है. गेहूं की तरह धान पर भी खतरा मंडरा रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने लोकल 18 को जानकारी दी है कि पिछली बार बिहार में मॉनसून की एंट्री देरी से हुई थी और सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल भी सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी द्वारा जारी मॉनसून की दीर्घावती पूर्वानुमान यानी लंबे समय का पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के लिए मानसून सीजन यानी जून से सितंबर 2025 के दौरान वर्षा सामान्य या सामान्य से कम होने की संभावना है. आपको बता दें कि बिहार राज्य के लिए मानसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान वर्षा का सामान्य औसत 992.2 मिलीमीटर है. आईएमडी पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल भी बारिश की कमी देखने को मिलेगी. लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में एक और पूर्वानुमान जारी किया जाता है. उस समय स्थिति काफी हद तक क्लियर हो जाती है. फिलहाल आईएमडी के वैज्ञानिक इस साल मॉनसून की स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं.
किसानों की बढ़ी चिंता 
मॉनसून को लेकर जारी इस पूर्वानुमान के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्री मॉनसून के सीजन में मौसम का मिजाज गेहूं के अनुकूल नहीं रहा. गेहूं को जब कम तापमान की जरूरत थी तब तो ताममान 40°C के पार था. अब फसल काटने का समय आया तो बारिश और ओले गिर रहे हैं. इससे गेहूं को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसके बाद बारी धान की है. कम बारिश की आशंका ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश की कमी होने से धान की फसल पर बुरा असर पड़ेगा साथ ही किसानों पर कृत्रिम पटवन का बोझ भी बढ़ेगा.
पिछले साल क्या था वर्षा का हाल 
आईएमडी पटना द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 अक्टूबर 2024 को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी समस्त बिहार से हो गयी थी. साल 2024 में मॉनसून का आगमन बिहार राज्य में 20 जून 2024 को हुआ. एयर राज्य में इसका प्रसार सम्पूर्ण रूप से 28 जून 2024 तक हो गया था. राज्य से मॉनसून की वापसी की शुरुआत 11 अक्टूबर 2024 से शुरु हुई और इसकी पूरी तरह से वापसी राज्य से 13 अक्टूबर 2024 को हो गई थी. मॉनसून ऋतु के दौरान राज्य में कुल वर्षा 798.3 मिमी दर्ज की गई जो कि सामान्य 992.2 मिमी से 20% कम थी.

About the Author

Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f...और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f... और पढ़ें
homebihar
गेहूं की तरह धान पर भी मंडरा रहा है खतरा, इस साल भी बेवफा निकलेगा मॉनसून
और पढ़ें