Bihar Municipal Election: नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. इस बार राज्य के 156 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतें शामिल हैं. पहले चरण में 6965 केंद्रों पर मतदान केंद्र है. नगर पालिकाओं में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चुनाव होगा. शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर सशस्त्र सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. इस बार राज्य के 156 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हुई. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतें शामिल हैं. पहले चरण में 6965 केंद्रों पर मतदान केंद्र है. नगर पालिकाओं में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चुनाव होगा. शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर सशस्त्र सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वेबकास्टिंग के साथ साथ लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे जा रहे हैं. कंट्रोल रूम का गठन किया गया है कंट्रोल रूम का नंबर 180034 57 243 है जिस पर आप शिकायत कर सकते हैं.
अधिक पढ़ें ...फतुहा नगर परिषद चुनाव के दौरान फतुहा के गढ़ोचक स्थित बूथ संख्या दो पर वोट देकर अपने घर लौट रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मतदान केंद्र पर ही मौत हो गई, जिसे थोड़ी देर के लिए मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान गढ़ोचक निवासी सकलु राम की पत्नी धर्मशिला देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि धर्मशिला देवी अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर वोट देकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान मतदान केंद्र की सीढ़ी पर पैर फिसलने से वह जमीन पर गिर पड़ी, और इसी क्रम में उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका के पुत्र रविंद्र कुमार ने बताया कि धर्म शिला देवी हृदय की बीमारी से पीड़ित थी.
5 नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान,12 बजे तक मतदान का प्रतिशत महाराजगंज में 19.61%, मैरवा में 21.32%, गुठनी में 25.48%, बड़हरिया में 29.89%, हसनपुरा में 26.14% हुआ,मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,कुल 129 मतदान केंद्र पर डाले जा रहे वोट।
जहानाबाद में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी, 11:00 बजे तक मतदान 21.02 प्रतिशत
बाढ़ में 11 बजे तक 20%, मोकामा में 22% हुई वोटिंग
दानापुर में 11 बजे तक 23.45% मतदान
पालीगंज में वार्ड संख्या 3 के बूथ संख्या 1 और 2 पर फर्जी मतदान किए जाने की सूचना पर एसपी ने पहुंचकर जांच की. हालांकि जांच में कोई फर्जी मतदान कर्मी नहीं मिला. लेकिन, वहां पर बूथ के आसपास लोग भी लगाए हुए थे जिसे पुलिस ने वहां से हटा दिया एएसपी पालीगंज अवधेश दीक्षित से बात हुई तो उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान की सूचना मिल रही थी जिसकी जांच करने के लिए आए थे जबकि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. बता दें कि पालीगंज नगर पंचायत में 20 वार्ड हैं जिसमें 36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है 24940 मतदाता प्रत्याशियों का चुनाव कर रहे हैं 6 सेक्टर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और यही शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है.
सकरा नगर पंचायत वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे लोग, पुलिस ने खदेड़ा, बूथ संख्या 11 पर वोटिंग में गड़बड़ी की कर रहे थे शिकायत, सभी पदों पर अलग अलग आंकड़े को लेकर उठने लगा था सवाल
जमुई. 9 बजे तक वोट प्रतिशत
जमुई नगर परिषद – 14 %
सिकंदरा नगर पंचायत – 13%
भोजपुर के बिहियां में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग को लेकर पिंक बूथ भी बनाये गए हैं जहां वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. खासकर महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है. बिहियां में कुल 2 पिंक बूघ बनाए गए हैं जिसे पिंक बैलून और पूरे गुलाबी रंग से सजाया गया है. बिहियां के अलावा पिरो में 2,जगदीशपुर और शाहपुर में भी एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं.
पूर्णिया के कस्बा समेत नगर निकाय में आज अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में मतदाताओं में काफी जोश देखा जा रहा है. एक 90 साल के बुजुर्ग मतदाता अपने पोते के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचे. सिंघेश्वर महतो जो लाठी टेकते हुए 1 किलोमीटर दूर से वोट डालने के लिए कस्बा बूथ संख्या 11 a पर आए हैं. सिंघेश्वर महतो का कहना है कि वह अब तक कई बार वोट डाल चुके हैं और विकास के मुद्दे पर वोटिंग होना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह आकर निश्चित रूप से वोट डालें और अपने मनपसंद कैंडिडेट को वोट दें.
नवादा में सुबह से ही नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है. हर बूथों पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद है बूथों की निगरानी इस बार भी वेबकास्टिंग के जरिए की जा रही है. एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. नवादा समाहरणालय स्थित सभागार भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही तैनात हैं. जिले के किसी भी हिस्से से शिकायत और वोटिंग प्रक्रिया में बाधा की सूचना प्राप्त हो रही है. इसी कंट्रोल रूम को प्राप्त हो रहे हैं और यहीं से उसका निष्पादन किया जा रहा है. बूथों पर इस बार भी वेबकास्टिंग के जरिए पैनी निगाह रखी जा रही है.
सहरसा के सौर बाजार, नवहट्टा, बनगांव, सोनवर्षा और सिमरीबख्तियारपुर में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू है. महिला-पुरुष सभी अपने पंचायत के विकास के मुद्दे को लेकर मतदान करने पहुंच रहे हैं.
सहरसा जिले के पांच नगर पंचायत सौर बाजार, नवहट्टा, बनगांव, सोनवर्षा और सिमरीबख्तियारपुर में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू है. महिला-पुरुष सभी अपने पंचायत के विकास के मुद्दे को लेकर मतदान करने पहुंच रहे हैं.
नवादा नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. जहां शहरी क्षेत्र में कुल 172 मतदान केंद्रों पर 152000 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव शुरू हो गया है. शहर में इस बार 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसके साथ ही पिंक बूथ का भी निर्माण किया गया है. यहां जिला प्रसाशन की तरफ से महज खानापूर्ति की गई है. कुल 44 वार्ड में आज नगर निकाय के चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे जिसमें मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
भोजपुर के बिहियां में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग को लेकर पिंक बूथ भी बनाये गए हैं जहां वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.खासकर महिला,बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है. बिहियां में कुल 2 पिंक बूघ बनाए गए हैं जिसे पिंक बैलून और पूरे गुलाबी रंग से सजाया गया है.
जहानाबाद में 1 घंटा 10 मिनट मतदान कार्य बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 घंटा 10 मिनट के बाद काको मध्य विद्यालय में वोटिंग शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि काको नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के बूथ ईवीएम खराब होने की वजह मतदान नहीं हो पा रहा था.
आमतौर पर बार और कटाव के जज जीने वाले मनिहारी नगर पंचायत में विकास नहीं होने से लोग मतदान को लेकर कुछ कम उत्साहित दिख रहे. मगर इस बीच उसी इलाके से लोकतंत्र को उत्साहित करने वाले एक बेहतर तस्वीर सामने आया है जहां दादी नूरसी खातून उम्र के कारण शरीर से चलने फिरने के लायक नहीं है. ऐसे में विकास की उम्मीद में नुरसी खातून को उसके 10 साल के पोता ठेला गाड़ी से मतदान के लिए जा रहे हैं, अरबाज के सहयोग के लिए नूरसी खातून के पति यानी अरबाज के दादा मोइनुद्दीन भी मौजूद है जो कहना है कि वह अब बीमार होने के कारण खेला नहीं खींच सकते हैं. इसलिए पोते अरबाज के सहयोग से अपनी पत्नी को मतदान के लिए ले जा रहे हैं. अब तक विकास नहीं होने के आरोप के साथ दोनों वृद्ध दंपति की उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विकास होगा.
अररिया जिला के तीन नगर परिषद क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. नगर की सरकार को चुनने को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें दिख रही है. अररिया सदर समेत फारबिसगंज और जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के कुल 83 वार्डो के 188 मतदान केंद्रों पर वोट डाला जा रहा है. अररिया के 29 फारबिसगंज के 25 और जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डो में पार्षद के अलावा चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन पद के लिए चुनाव हो रहा है. नगर निकाय चुनाव में पहली बार चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन को सीधे मतदाता चुनने के लिए वोट कर रहे हैं.
नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आज भोजपुर जिले के चार नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है.जिले के बिहियां, जगदीशपुर,शाहपुर नगर पंचायत और पिरो नगर परिषद क्षेत्र में आज होने वाले मतदान के लिए कुल 132 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जहां 97,493 वोटर आज आने मतों का प्रयोग करेंगे. वहीं शांत और भयमुक्त वातावरण में वोटिंग के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सेक्टर मैजिस्ट्रेट,जोनल मैजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. हालांकि ठंड की वजह से बूथों पर मतदाताओं की आवक अभी कम है फिर भी मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्रो का रुख कर रहे हैं. बिहियां नगर पंचायत में भी कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 21,447 पुरुष और महिला मतदाता वोट देंगे.
पूर्णिया में आज नगर निकायों में चुनाव हो रहा है. जिसमें कस्बा और बनमनखी नगर परिषद के अलावा धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर और रुपौली नगर पंचायत में भी चुनाव हो रहा है. जिले में कुल 108556 मतदाता आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेंगे. 124 वार्डों के लिए कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. इस चुनाव में कुल 1554 मतदान कर्मी, 130 पीसीसीपी, 102 सेक्टर दंडाधिकारी लगाए गए हैं. जिला प्रशासन ने भयमुक्त चुनाव का दावा किया है. जिले में ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए कतार में खड़े हो गए हैं.
पालीगंज में वार्ड संख्या 3 के बूथ संख्या 1 और 2 पर फर्जी मतदान किए जाने की सूचना पर एसपी ने पहुंचकर जांच की. हालांकि जांच में कोई फर्जी मतदान कर्मी नहीं मिला. लेकिन, वहां पर बूथ के आसपास लोग भी लगाए हुए थे जिसे पुलिस ने वहां से हटा दिया एएसपी पालीगंज अवधेश दीक्षित से बात हुई तो उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान की सूचना मिल रही थी, जिसकी जांच करने के लिए आए थे जबकि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. बता दें कि पालीगंज नगर पंचायत में 20 वार्ड हैं जिसमें 36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है 24940 मतदाता प्रत्याशियों का चुनाव कर रहे हैं 6 सेक्टर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और यही शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है.
कटिहार में पांच नगर पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य पार्षद के लिए 55 पद, उप मुख्य पार्षद के लिए 48 पद और पांच पंचायत के लिए कुल 413 पार्षद पद के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कटिहार के 5 पंचायत अमदाबाद, कुर्सेला, कोढ़ा, बारसोई और मनिहारी नगर पंचायत में कुल 7972 मतदाता अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे. इस बीच कटिहार जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मनिहारी नगर पंचायत के रामेश्वर यादव महाविद्यालय मतदान केंद्र से मतदान को लेकर सुबह सवेरे लोगों में किस तरह का उमंग है.
पटना में यहां हो रहा है चुनाव
नगर निकाय चुनाव में पटना में संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, निजामत मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार पालीगंज, पुनपुन में चुनाव हो रहा है. पटना में 327 वार्डों में चुनाव होना है, जिसके लिए जबकि 776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पटना में प्रथम चरण में मतदाताओं की संख्या 625836 है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 327 775 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 298042 है जब भी अन्य मतदाताओं की संख्या 19 है. सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या नगर परिषद दानापुर में है 158 317 जबकि सबसे कम मतदाता की संख्या 10 464 पुनपुन में है.
पहले चरण में इतने मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता हैं जिसमें 27559000 पुरुष मतदाता हैं जबकि 2501369 महिला मतदाता है. प्रथम चरण में कुल पदों की संख्या 3658 है, जिसमें वार्ड पार्षद हेतु 3346 उप मुख्य पार्षद हेतु 156 मुख्य पार्षद हेतु 156 पद निर्धारित है. वहीं प्रथम चरण में चुनाव लड़ने वाली अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है जिसमें 9702 पुरुष एक 12582 महिला 3 अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रथम चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद हेतु 8076 उप मुख्य पार्षद हेतु 773 और मुख्य पार्षद हेतु 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं.
28 दिसंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान
बता दें, बिहार में इस बार 224 नगरपालिका सीटों के लिए ये चुनाव कराया जा रहा है. दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा. पहले चरण के मतदान की मतगणना 20 दिसंबर मंगलवार को होगी. दूसरे चरण के मतदान की मतगणना शुक्रवार 30 दिसंबर को होगी.
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन
अर्जुन तेंदुलकर कहीं फेल ना हो.. डर गए थे पिता सचिन तेंदुलकर, IPL के दौरान लिया कड़ा फैसला
क्या फ्रिज को लगातार 24 घंटे चलाना चाहिए? क्या बीच में 1-2 घंटे के लिए कर सकते हैं बंद? जान लीजिए ये जरूरी बात