बिहार नगरीय निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. (फाइल फोटो)
पटना. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के लिए बुधवार को नई तारीखों की घोषणा कर दी है. निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर एक पत्र भी जारी किा है. इसके मुताबिक, 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसकी काउंटिंग 20 दिसंबर को होगी. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 28 दिसंबर को होगा, जिसकी गिनती 30 दिसंबर को की जाएगी.
मालूम हो कि यह चुनाव पहले अक्टूबर में होने थे, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चुनाव दो चरणों में होंगे और मतों की गिनती 20 और 30 दिसंबर को होगी.
हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया था चुनाव
आयोग ने कहा कि उच्च न्यायालय के चार अक्टूबर के आदेश के अनुरुप गठित एक विशेष आयोग की रिपोर्ट शहरी विकास विभाग को मिल गई और उसके बाद संशोधित कार्यक्रम तैयार किया गया.
उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि राज्य के नगर निकाय चुनावों में अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण ‘अवैध’ है, क्योंकि यह किसी ‘समर्पित’ आयोग की रिपोर्ट पर आधारित नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Nagar nikay chunav