पटना. अपने खास अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) एक बार फिर अपनी स्टाइल को लेकर चर्चा में है. दरअसल तेजप्रताप अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहे हैं. तेज प्रताप यादव कभी लंबे बालों की वजह से तो, कभी जींस-टीशर्ट के साथ तो कभी मथुरा और वृंदावन की यात्रा तो कभी ट्रेन में भोजन करते हुए तो कभी किसी दूसरी वजह से चर्चा में जरूर रहते हैं. इस बार तेज प्रताप यादव अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर फर्राटा भरते नजर आए हैं. दरअसल 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज प्रताप यादव बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव जब राबड़ी आवास में मौजूद थे, तभी उन्होंने अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स बाइक को मंगवाया. राबड़ी आवास पर ही तेज प्रताप यादव ने इस बाइक की सवारी भी की. राबड़ी आवास में कुछ देर तक तेज प्रताप यादव बाइक ड्राइव कर करते रहे. इस दौरान उन्होंने जैकेट और जींस पहना हुआ था.
तेजप्रताप का अंदाज है खास
दरअसल सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की तस्वीरें लोगों को बेहद लुभाती हैं और लोग जानना चाहते हैं कि लालू यादव के बड़े बेटे आखिरकार किस स्टाइल में रहते हैं. कभी तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी के साथ टहलते हुए नजर आते हैं तो कभी अपने मामा के साथ पनीर टिक्का का मजा लेते दिखते हैं. वहीं कभी तेजप्रताप यादव पटना की सड़कों पर अपनी पसंदीदा मिठाई खाने के भी निकल जाते हैं.
बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेजप्रताप
वहीं अब तेजप्रताप यादव अपने ब्लॉग के माध्यम से भी कई चीजों को शेयर करते हैं. बता दें, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मतभेद की वजह से तेजप्रताप यादव कुछ समय पहले तक ही पार्टी और परिवार को लेकर तल्ख तेवर अख्तियार किए हुये थे. लेकिन छोटे भाई तेजस्वी यादव की शादी के बाद लालू के बड़े लाल बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. वह राजनीतिक तौर पर बयानबाजी से भी बच रहे हैं और उनका पारिवारिक रिश्ता भी बेहद आत्मीय नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lalu Prasad Yadav, PATNA NEWS, Tejpratap yadav
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम