
Bihar News Live: ठंड की जोरदार वापसी, लगातार तीसरे दिन कोहरे की चादर में लिपटा है बिहार
Bihar Live News: ठंड और कोहरे के कारण एक बार फिर से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है वहीं रोड पर गाड़ियां भी हेडलाइट्स के सहारे ही चल लही हैं.

हाइलाइट्स
पटना. कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने रूपेश सिंह हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग उठाई. अखिलेश सिंह ने कहा- पटना हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराई जाए जांच, जिससे दूध का दूध पानी का पानी आए सामने. क़ानून व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं है बिहार में . नीतीश कुमार की मनःस्थिति और इच्छाशक्ति अब सरकार चलाने की नहीं है. जोड़-तोड़ कर सरकार बना लिया. यह घटना सरकार के लिए शर्म की बात और पुलिस की विफलता का परिचायक है.
पटना- मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल स्थिति में बदलाव के आसार ना के बराबर हैं और बिहार के लोगों को अगले 3 से 4 दिनों तक ऐसे ही कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. ठंड से बचने के लिए लोग स्वेटर और गर्म कपड़ों के अलावा अलाव की भी मदद लेते दिख रहे हैं. गुरुवार को मकर संक्रांति के पर्व के दौरान गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़ी रही
पटना- पछुआ हवा चलने के कारण पटना के तापमान में पिछले दो दिनों से काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा है. खासकर गरीबी रेखा के नीचे के लोग ख़ासे प्रभावित हुए हैं. लोग किसी तरह अपनी जान लकड़ी चुनकर अलाव जलाकर बचा रहे हैं. लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन के तरफ से इन लोगों के लिये अलाव की व्यवस्था नही की गई है
बुधवार को बिहार का सबसे ठंडा स्थान गया जिला रहा जहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान बुधवार को 7.6 डिग्री रहा जबकि भागलपुर पूर्णिया दरभंगा समेत अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. बुधवार को पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि भागलपुर का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
फोटो
Taarak Mehta... की 'अंजली भाभी' ने रियल लाइफ पति के साथ शेयर की रोमांटिक Photos, मनाया शानदार बर्थडे
केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच भी बाबा ललित महाराज करते रहते हैं तपस्या, देखें तस्वीरें
सारा अली खान ने ब्लू स्विमसूट में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस