पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और नए मरीजों के मिलने के साथ ही मौत का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को भी बिहार में कोरोना से मरीजों की मौत जारी है. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना स्थित पीएमसीएच में मंगलवार की सुबह से अभी तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सभी की मौत
इलाज के दौरान हुई है. बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या फिलहाल 17 हजार के पार चली गई है.