बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा कि- नीतीश कुमार जो आपातकाल के खिलाफ अपनी राजनीति करते हैं. आज उनके शासनकाल मे चुने हुए विधायकों को विधानसभा में पुलिस मारती है,महिला विधायकों के साथ अभद्रता होती है. ये गुंडाराज नहीं तो क्या है? क्या ये घटना राष्ट्रपति को नही दिखती? हमारी मांग है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाई जाए. जो पुलिस विधायकों के साथ ये सुलूक कर सकती है वो आम जनता के साथ सशत्र पुलिस कानून आने के बाद क्या करेगी
पटना. बिहार में नक्सलियों ने दो दिनों के बंद का एलान किया है. बंद का ये एलान भाकपा माओवादी बिहार-झाखण्ड रीजनल कमिटी ने किया है. कमिटी ने 2 दिन यानी 24 और 25 मार्च को बंद का एलान किया है. नक्सलियों की ये बंदी दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में रहेगी. दरअसल इस बंद का एलान करने की वजह गया में मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में किया गया है. 2 दिन की बंदी को लेकर नक्सलियों ने गया के इमामगंज क्षेत्र में पर्चा भी गिराया है. बंदी के दौरान जिला पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.
दरअसल गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया था.