पटना यूनिवर्सिटी (PU) का 1 अक्टूबर को मनेगा 105वां स्थापना दिवस. इन अवसर पर सीनेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्नातक 2020 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित होंगे. शिक्षा मंत्री द्वारा 32 छात्राओं समेत 41 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. वाइस चांसलर गिरीश कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी है
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जेडीयू के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग छोड़ कर विशेष पैकेज की मांग पर कहा कि हर राज्य की अपनी अपनी जरूरत होती है. बिजेन्द्र यादव ने क्या कहा है, और किस परिप्रेक्ष्य में कहा है इसकी जानकारी नहीं है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. बिहार को क्या चाहिए, इसके लिए हम लोग एक साथ बैठेंगे और फिर केंद्र सरकार से मांग करेंगे
नीतीश सरकार में मंत्री बिजेन्द्र यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब हम नहीं करेंगे विशेष राज्य के दर्जे की मांग. सोमवार को बिहार के योजना एवं विकास मंत्री ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से यह मांग करते थक चुके हैं. इसलिए अब नहीं करेंगे विशेष राज्य के दर्जे की मांग. अब बिहार के हर क्षेत्र में विशेष सहायता की होगी मांग
पटना. आज भारत बंद है. तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज किसानों के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh) का आहवान किया है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी RJD ने भी इस इस बंद का समर्थन किया है. इस क्रम में विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. राजद (RJD) के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अहले सुबह ही अपने समर्थकों के साथ उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है और लगातार आगजनी कर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सेतु पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल आज किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में कुल 40 किसान संगठन शामिल हैं. इसके अलावा कई राजनीति पार्टियों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. 10 घंटे का ये बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. बिहार पुलिस ने किसान संगठनों के इस बंद को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.