होम /न्यूज /बिहार /

Bihar News Live Updates: बिहार में ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar News Live Updates: बिहार में ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Live News 27 September: बिहार में वज्रपात (ठनका गिरने) से 9 लोगों की मौत हो गई है. बेगूसराय में 2, बांका में 2, भोजपुर में 1, शेखपुरा में 1, सारण में 1, समस्तीपुर में 1 और जमुई में 1 व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हुई है

  • News18Hindi
  • | September 27, 2021, 21:48 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO

    हाइलाइट्स

    21:19 (IST)

    बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई है. बेगूसराय में 2, बांका में 2, भोजपुर में 1, शेखपुरा में 1, सारण में 1, समस्तीपुर में 1 और जमुई में 1 व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत होने की खबर है

    21:18 (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद पटना पहुंचे हैं. सोमवार की शाम वो दिल्ली से पटना पहुंचे

    19:41 (IST)

    पटना यूनिवर्सिटी (PU) का 1 अक्टूबर को मनेगा 105वां स्थापना दिवस. इन अवसर पर सीनेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्नातक 2020 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित होंगे. शिक्षा मंत्री द्वारा 32 छात्राओं समेत 41 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. वाइस चांसलर गिरीश कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी है

    19:35 (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जेडीयू के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग छोड़ कर विशेष पैकेज की मांग पर कहा कि हर राज्य की अपनी अपनी जरूरत होती है. बिजेन्द्र यादव ने क्या कहा है, और किस परिप्रेक्ष्य में कहा है इसकी जानकारी नहीं है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. बिहार को क्या चाहिए, इसके लिए हम लोग एक साथ बैठेंगे और फिर केंद्र सरकार से मांग करेंगे 

    18:05 (IST)

    भोजपुर जिले के आरा में बाइक सवार बदमाशों ने मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हमले में एक वकील को भी गोली लगी है जिससे वो घायल हुए हैं. लहूलुहान वकील को बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप की है

    16:29 (IST)

    बिहार विधान परिषद उपचुनाव में रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. पटना के कमिश्नर और निर्वाची पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया. उन्हें विधानसभा में यह प्रमाणपत्र दिया गया. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी, मुकेश सहनी, अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे

    16:20 (IST)

    नीतीश सरकार में मंत्री बिजेन्द्र यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब हम नहीं करेंगे विशेष राज्य के दर्जे की मांग. सोमवार को बिहार के योजना एवं विकास मंत्री ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से यह मांग करते थक चुके हैं. इसलिए अब नहीं करेंगे विशेष राज्य के दर्जे की मांग. अब बिहार के हर क्षेत्र में विशेष सहायता की होगी मांग

    16:17 (IST)

    पूर्णिया में बायसी पुलिस ने छापा मार कर अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्तौल, पांच कारतूस और एक कार बरामद किया गया है

    16:17 (IST)

    पूर्णिया में बायसी पुलिस ने छापा मार कर अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्तौल, पांच कारतूस और एक कार बरामद किया गया है

    पटना. आज भारत बंद है. तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज किसानों के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh) का आहवान किया है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी RJD ने भी इस इस बंद का समर्थन किया है. इस क्रम में विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. राजद (RJD) के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अहले सुबह ही अपने समर्थकों के साथ उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है और लगातार आगजनी कर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सेतु पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल आज किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में कुल 40 किसान संगठन शामिल हैं. इसके अलावा कई राजनीति पार्टियों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. 10 घंटे का ये बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. बिहार पुलिस ने किसान संगठनों के इस बंद को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.