पटना- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने पटना सिटी का दौरा कर नौजर घाट स्थित ऐतिहासिक श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर पहुंचकर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अपने हाथों से सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, साड़ी, मौसमी फल समेत अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया. आरके सिन्हा ने छठ पूजा को महान पूजा करार देते हुए इसे आपसी प्रेम और भाईचारे का भी पूजा बताया. इस दौरान आरके सिन्हा ने प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान भास्कर से दुआएं भी मांगी
पटना- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद में आज पटना सिटी का दौरा कर मोर्चा रोड पहुंचकर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, मौसमी फल समेत अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल भविष्य की भी शुभकामनाएं की। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्य पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी छठ घाटों पर अच्छी व्यवस्था की गई है
मुंगेर- शहर के रहने वाले विमल जैन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के हाथों देश की राजधानी दिल्ली राजभवन में देश के प्रतिष्ठित अवार्ड पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. मुंगेर के लाल को इस सम्मान से नवाजे जाने पर उनके परिवार में जहां हर्ष का माहौल व्याप्त है, वहीं योग नगरी में खुशी की लहर दौड़ गयी है. यह दूसरा मौका है जब मुंगेर से संबंधित व्यक्ति को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.
Gandhi Setu Jaam: उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार की शाम से ही भीषण जाम लगा है. जाम में फंस कर जहां हजारों गाड़ियां सरकती नजर आईं, वहीं जाम में फंस कर यात्रियों का बुरा हाल है. छठ को लेकर वाहनों के बढ़ते दबाव और बड़ी और छोटी गाड़ियों द्वारा ओवरटेकिंग किए जाने के कारण महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लगा है. महात्मा गांधी सेतु पर लगे इस जाम का असर nh30 पर भी देखा जा रहा है. पटना में जीरोमाइल से लेकर कर्मलीचक तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही है. nh30 पर लगे जाम के कारण पटना-मसौढ़ी रोड पर भी जाम की स्थिति देखी जा रही है, हालांकि महात्मा गांधी सेतु पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान परिचालन को सामान्य कराने में जुटे हैं
Chhath Puja 2021: लोक आस्था के महापर्व छठ में आज खरना के साथ 36 घंटो का निर्जला व्रज की शुरुआत हो रही है. आज खरना के दिन सुबह से ही पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. व्रती परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे है पूजा-अर्चना कर रहे है. स्नान करने के साथ ही व्रती अपने घरो के लिए गंगा जल लेकर जा रहे है. छठ व्रतियों का उत्साह और आस्था की मिसाल गंगा घाटों पर सुबह से देखी जा रही है. आज शाम में खीर-रोटी खाने के साथ ही व्रती छठ महापर्व की शुरूआत करेंगे.
पटना. लोक आस्था के महान पर्व छठ का मंगलवार को दूसरा दिन है. महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को व्रती खरना पूजा और खीर का प्रसाद खाकर 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगे. मंगलवार की शाम को खरना पूजा होगा. खरना पूजा में रोटी के साथ साथ दूध और गुड़ में बने खीर का प्रसाद चढ़ाया जाता है और यही प्रसाद खाने के बाद व्रती निर्जला उपवास की शुरुआत करते हैं. छठ बिहार और पूर्वांचल के इलाके में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है छठ को लेकर बिहार में अलग तरह का उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है. छठ पूजा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. घाटों पर साफ-सफाई को अंतिम रुप दिया जा रहा है. राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों में फल बाजार से लेकर दूसरे बाजारों तक में रौनक बढ़ गई है.
चुकी इस महापर्व में शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है इस कारण घाटों की सफाई भी की जा रही है. पटना के कई गंगा घाटों पर इस बार दलदल के कारण पूजा करने की इजाजत नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से सटे दानापुर के नासरीगंज घाट से लेकर पटना सिटी के कंगन घाट तक विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया था. नासरीगंज घाट से स्टीमर पर सवार होकर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो, इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. छठ के इस महापर्व को अब देश विदेश में भी लोग छठ पूजा का आयोजन करने लगे हैं। बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक पूरा माहौल छठमय नजर आएगा.