होम /न्यूज /बिहार /

Bihar News Live: छठ महापर्व का खरना आज, शाम से 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे व्रती

Bihar News Live: छठ महापर्व का खरना आज, शाम से 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे व्रती

Bihar News Live 9 November 2021: बिहार में अगले तीन दिनों तक लोक आस्था के इस महान पर्व यानी छठ पूजा की धूम रहेगी. बिहार से बाहर देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग और विदेशों में रहने वाले लोग भी इस महापर्व को बड़ी आस्था के साथ मनाते हैं.

  • News18Hindi
  • | November 09, 2021, 08:16 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO
    15:05 (IST)

    नवादा- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशान किशन के पैतृक घर पर भी हो रही छठ पूजा. पूजा में जुटा है ईशान का पूरा परिवार. ईशान की मां कर रही हैं छठ पूजा. पूरे परिवार के साथ मना रही हैं छठ का त्योहार

    15:04 (IST)

    पटना- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने पटना सिटी का दौरा कर नौजर घाट स्थित ऐतिहासिक श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर पहुंचकर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अपने हाथों से सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, साड़ी, मौसमी फल समेत अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया. आरके सिन्हा ने छठ पूजा को महान पूजा करार देते हुए इसे आपसी प्रेम और भाईचारे का भी पूजा बताया. इस दौरान आरके सिन्हा ने प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान भास्कर से दुआएं भी मांगी

    15:02 (IST)

    बेगूसराय- रविवार से लापता 14 वर्षीय बच्ची का झाड़ी से मिला शव. आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को किया जाम. जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव की घटना. रेप के बाद हत्या की आशंका. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची

    13:06 (IST)

    पटना- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद में आज पटना सिटी का दौरा कर मोर्चा रोड पहुंचकर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, मौसमी फल समेत अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल भविष्य की भी शुभकामनाएं की। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्य पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि छठ पूजा को लेकर  राज्य सरकार द्वारा सभी छठ घाटों पर अच्छी व्यवस्था की गई है

    11:48 (IST)

    बेतिया- शराब को लेकर शिकारपुर पुलिस की व्यापक छापेमारी. नरकटियागंज के पुरानी बाजार धांगड़ टोली क्षेत्र में पहुंची भारी संख्या में पुलिस. जमीन में गाड़कर रखा गया हजारो लीटर शराब किया गया नष्ट. भारी मात्रा में उपकरण, गैस सिलिंडर आदि हुआ जब्त. पानी भरे गढ्ढे में भी रखी गई थी शराब

    9:55 (IST)

    बांका- धान की भुसी भरी बोरी की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़. पटना से आयी विशेष टीम की अगुवाई में रजौन थाना क्षेत्र के धौनी होटल के पास से बरामद हुई शराब. करीब सात सौ कार्टन शराब हुआ जब्त. सत्तर लाख रुपये है जब्त की गई शराब की कीमत. ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    9:53 (IST)

    मुंगेर- शहर के रहने वाले विमल जैन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के हाथों देश की राजधानी दिल्ली राजभवन में देश के प्रतिष्ठित अवार्ड पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. मुंगेर के लाल को इस सम्मान से नवाजे जाने पर उनके परिवार में जहां हर्ष का माहौल व्याप्त है, वहीं योग नगरी में खुशी की लहर दौड़ गयी है. यह दूसरा मौका है जब मुंगेर से संबंधित व्यक्ति को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.

    8:39 (IST)

    Gandhi Setu Jaam: उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार की शाम से ही भीषण जाम लगा है. जाम में फंस कर जहां हजारों गाड़ियां सरकती नजर आईं, वहीं जाम में फंस कर यात्रियों का बुरा हाल है. छठ को लेकर वाहनों के बढ़ते दबाव और बड़ी और छोटी गाड़ियों द्वारा ओवरटेकिंग किए जाने के कारण महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लगा है. महात्मा गांधी सेतु पर लगे इस जाम का असर nh30 पर भी देखा जा रहा है. पटना में जीरोमाइल से लेकर कर्मलीचक तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही है. nh30 पर लगे जाम के कारण पटना-मसौढ़ी रोड पर भी जाम की स्थिति देखी जा रही है, हालांकि महात्मा गांधी सेतु पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान परिचालन को सामान्य कराने में जुटे हैं

    8:28 (IST)
    देर शाम गंगाजल, अरवा चावल और गुड़ से बने खीर और रोटी की भगवान भास्कर को भोग लगाई जाएगी. भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद छठ व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे, और उसके बाद से उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. कल यानी बुधवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे. इसके बाद परसों यानी 11 नवंबर को छठ व्रती उदय गामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे. सभी मनोकामनाओं की पूर्ति को लेकर किए जाने वाले छठ व्रत को लेकर श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही है. छठ पर्व को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है, लोग भगवान भास्कर की आराधना में जुटे नजर आ रहे हैं

    8:17 (IST)

    Chhath Puja 2021: लोक आस्था के महापर्व छठ में आज खरना के साथ 36 घंटो का निर्जला व्रज की शुरुआत हो रही है. आज खरना के दिन सुबह से ही पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. व्रती परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे है पूजा-अर्चना कर रहे है. स्नान करने के साथ ही व्रती अपने घरो के लिए गंगा जल लेकर जा रहे है. छठ व्रतियों का उत्साह और आस्था की मिसाल गंगा घाटों पर सुबह से देखी जा रही है. आज शाम में खीर-रोटी खाने के साथ ही व्रती छठ महापर्व की शुरूआत करेंगे.

    पटना. लोक आस्था के महान पर्व छठ का मंगलवार को दूसरा दिन है. महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को व्रती खरना पूजा और खीर का प्रसाद खाकर 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगे. मंगलवार की शाम को खरना पूजा होगा. खरना पूजा में रोटी के साथ साथ दूध और गुड़ में बने खीर का प्रसाद चढ़ाया जाता है और यही प्रसाद खाने के बाद व्रती निर्जला उपवास की शुरुआत करते हैं. छठ बिहार और पूर्वांचल के इलाके में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है छठ को लेकर बिहार में अलग तरह का उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है. छठ पूजा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. घाटों पर साफ-सफाई को अंतिम रुप दिया जा रहा है. राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों में फल बाजार से लेकर दूसरे बाजारों तक में रौनक बढ़ गई है.

    चुकी इस महापर्व में शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है इस कारण घाटों की सफाई भी की जा रही है. पटना के कई गंगा घाटों पर इस बार दलदल के कारण पूजा करने की इजाजत नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से सटे दानापुर के नासरीगंज घाट से लेकर पटना सिटी के कंगन घाट तक विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया था. नासरीगंज घाट से स्टीमर पर सवार होकर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो, इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. छठ के इस महापर्व को अब देश विदेश में भी लोग छठ पूजा का आयोजन करने लगे हैं। बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक पूरा माहौल छठमय नजर आएगा.