बिहार में ओमिक्रोन का पहला मरीज राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके से डिटेक्ट हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर)
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री (Omicron In Bihar) हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने पटना के किदवईपुरी इलाके के एक मरीज में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि कर दी है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह ने बताया कि पटना के किदवईपुरी इलाके के 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग में पॉजिटिव आई है जिसकी ना सिर्फ जिला प्रशासन को सूचना दी गई है, बल्कि अलर्ट भी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिले युवक का भाई हाल ही में यूके से दिल्ली लौटा था, जहां वह भाई से मिलने दिल्ली गया था और उसके सम्पर्क में आने के बाद ही युवक ओमिक्रोन पॉजिटिव (Omicron Positive) हुआ है. अधिकारियों की माने तो दिल्ली में विदेश से लौटे भाई की भी जांच पहले कराई गई थी और उसमें भी ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पॉजिटिव पाए जाने पर उसे तुरंत दिल्ली प्रशासन ने वहीं क्वारंटीन करा दिया था.
सुबह से शुरू हो जाएगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
इधर पटना में ओमिक्रोन का मरीज मिलते ही जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को सर्विलांस टीम का गठन करने का आदेश दे दिया है. जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की माने तो कल सुबह से ही क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा और सभी लोगों की जांच कराई जाएगी और अगर किसी में पॉजिटिव की पुष्टि होती है तो उनका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जाएगा.
बिहार में अब तक मिल रहे थे डेल्टा वेरिएंट
बता दें, बिहार में अब तक डेल्टा और डेल्टा प्लस वायरस के मरीज मिल रहे थे. पिछले 24 घन्टे में राज्य में 132 मरीजों में डेल्टा वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज पटना में मिले हैं. अब ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है और कहा कि मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि वायरस से बचा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Government, Omicron Alert, Omicron New Case
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!
Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्टाइलिंग टिप्स, शिमरी लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ