बिहार पंचायत चुनाव : 12 दिसंबर को होगा 11वें चरण का मतदान
पटना. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के छठे चरण को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना जारी होते ही आज मंगलवार से छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण (Sixth Phase of Bihar Panchayat Election) में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में चुनाव होना है. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिया है. नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है. वहीं उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे. जबकि छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा और चुनाव परिणाम 13-14 नवंबर को आएंगे. इस बार पंचायत चुनाव का छठा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. छठे चरण में बिहार के पुनपुन (Punpun) और मसौढ़ी (Masaudhi) के 32 प्रखंडों में चुनाव होना है. साथ ही इस चरण में बिहार 38 जिलों में से 37 जिलों में चुनाव होंगे.
हालांकि, 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान भी काफी महत्वपूर्ण है क्यों कि इस चरण में बिहार के सभी 38 जिलों में चुनाव होंगे. वहीं 20 अक्टूबर को होने वाले चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है.
छठा चरण : इन 37 जिलों में होंगे चुनाव
पटना : पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड
बक्सर : बक्सर प्रखंड
रोहतास : नोखा और नासरीगंज प्रखंड
नालंदा : परवलपुर और बिहारशरीफ प्रखंड
कैमूर : नुआंव प्रखंड
गया : बांकेबाजार, शेरघाटी और आमस प्रखंड
नवादा : मेसकौर और सिरदला प्रखंड
औरंगाबाद : गोह प्रखंड
जहानाबाद : मोदनगंज प्रखंड
सारण : दिघवारा और सोनपुर प्रखंड
सीवान : बड़हरिया प्रखंड
गोपालगंज : फुलवरिया और उचका गांव प्रखंड
वैशाली : वैशाली और राजापाकड़ प्रखंड
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड
पूर्वी चंपारण : चकिया और कल्याणपुर प्रखंड
पश्चिमी चंपारण : लौरिया और रामनगर प्रखंड
सीतामढी : मेजरगंज और बेलसंड प्रखंड
शिवहर : पुरनहिया प्रखंड
दरभंगा : दरभंगा और हायाघाट प्रखंड
मधुबनी : बाबूबरही और अंधराठाढ़ी प्रखंड
समस्तीपुर : खानपुर और शिवाजीनगर प्रखंड
सुपौल : पीपरा प्रखंड
सहरसा : सोनवर्षा प्रखंड
मधेपुरा : कुमारखंड प्रखंड
किशनगंज : दिघलबैंक प्रखंड
पूर्णियां : पूर्णियां पूर्व और डगरूआ प्रखंड
कटिहार : बरारी प्रखंड
अररिया : कुरसा कांटा प्रखंड
लखीसराय : लखीसराय प्रखंड
शेखपुरा : शेखोपुर सराय प्रखंड
बेगूसराय : बरौनी और गढ़पुरा प्रखंड
खगड़िया : बेलदौर संख्या 11-12 प्रखंड
मुंगेर : धरहरा प्रखंड
जमुई : चकाई प्रखंड
भागलपुर : खरीक और नवगछिया प्रखंड
बांका : बाराहाट प्रखंड
.
Tags: Bihar News, Bihar Panchayat Chunaw, Bihar Panchayat Election, Bihar panchayat elections
Sarkari Naukri: 3 तरह की होती है सिविल सर्विस, अच्छी रैंक पर बनते हैं IAS-IPS, चेक करें डिटेल्स
Monsoon In India 2023: देर आया, दुरुस्त आया मॉनसून! अब झमाझम होगी बारिश, 36 घंटे में 'बिपरजॉय' भी दिखाएगा रौद्र रूप
सूजी और आटे में लग जाते हैं कीड़े, 5 मामूली तरीकों का करें इस्तेमाल, हमेशा रहेगा एकदम फ्रेश