मुख्यमंत्री ने राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ कर दिया हैं (News18Hindi)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ कर दिया है. अब प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर गंगाजल मिलेगा. यानी राजगीर में होने वाली पानी की किल्लत खत्म हो गई है. योजना के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज से राजगीर में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गयी है. वर्ष 2019 में जल, जीवन, हरियाली अभियान की शुरुआत की गयी थी.
पहले ही सभी पार्टियों के साथ एक बैठक की गयी थी. उसी बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाने को लेकर निर्णय लिया गया था. उसी का पार्ट गंगाजल आपूर्ति योजना है. इस योजना के तहत राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में गंगाजल की सप्लाई होगी. राजगीर के सभी घरों में गंगाजल पहुंचेगा. प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. इस पानी से आप लोग खाना, पीना, नहाना और दूसरे अन्य काम भी कर सकते हैं.
गया जिले के पटवाटोली के बुनकरों की बढ़ेगी आमदानी, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
आपको, पानी की जितनी जरूरत होगी उतना पानी सभी घरों को मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ के पानी को भी यहां लाया जाएगा जिससे बाढ़ की समस्या से भी बहुत हद तक निजात मिल सकेगी, अगर ज्यादा पानी की आवश्यकता होगी तो उसे भी देखा जाएगा और अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जाएगा. होटल, अस्पताल में हर जगह इसे लागू किया जाएगा.
साल में 4 महीने बाढ़ की समस्या होती है. बाढ़ के पानी को इधर लाया जाएगा और उसे स्टोर करके रखा जाएगा और उसी पानी को 12 महीने राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों तक गंगाजल पहुंचने से राजगीर के सभी कुंड भी सुरक्षित रहेंगे क्योंकि राजगीर पौराणिक स्थल है और इसका अंतरराष्ट्रीय महत्व है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS
पंजाबी सिनेमा में राज करती हैं ये 5 एक्ट्रेस, हर एक फिल्म से करती हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ
Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिर्फ 1 साल की तैयारी, घर पर बनाया ऐसा स्टडी शेड्यूल
PHOTOS: इजाराइल में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन के आगे PM नेतन्याहू ने टेके घुटने... न्यायिक सुधार बिल पर लगाई रोक