पटना. बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.के सिंघल ने कहा है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों को राजधानी पटना (Patna) में रहना है उन्हें दिन-रात मेहनत करनी होगी, और जो लोग यह नहीं करेंगे उनकी पोस्टिंग पटना जिला से हटा दी जाएगी. डीजीपी (Bihar DGP) बुधवार की शाम पटना के दीघा थाना का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां पेंडिंग मामलों के अलावा थाने में पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था समेत कई चीजों का गहन निरीक्षण किया.
डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि हर पुलिस पदाधिकारी को अपराधियों को पकड़ने का टारगेट दिया गया है. जो इसमें सफल नहीं होंगे उन पर राज्य पुलिस मुख्यालय नजर रखेगी और उन्हें चलता कर दिया जाएगा. दरअसल बिहार पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी इन दिनों थानों की व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं. डीजीपी एस.के सिंघल खुद थानों का निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं और स्टेशन डायरी से लेकर पुलिसकर्मियों के रहने तक की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं.
व्यवस्था में खामी दिखने पर डीजीपी के द्वारा थानेदार को न केवल फटकार पड़ती है बल्कि सजा के तौर पर उन्हें निलंबित तक किया जाता है. दीघा थाने के औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने असंतोष जाहिर करते हुए थाने में दर्ज पेंडिंग केस, पेंटिंग वारंट और पेंडिंग कुर्की के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया.
बता दें कि पिछले दिनों डीजीपी एस.के सिंघल थानों के निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे थे. यहां स्टेशन डायरी में गोलमाल के आरोप में थानेदार को अपने पद से हाथ धोना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Crime News, DGP, Patna Police
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन