बिहार के 18 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी एसके सिंघल ने सस्पेंड कर दिया है (फाइल फोटो)
पटना. बिहार में आपराधिक घटनाओं और दुर्घटनाओं में मृत व्यक्ति के पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने में होने वाली लापरवाही पर रोक लगाने की तैयारी है. शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाकर पोस्टमार्टम कराने की जिम्मेदारी अब चौकीदार और होमगार्ड को नहीं दी जा सकेगी. चौकीदार और होमगार्ड को भेजकर पोस्टमार्टम कराने पर DGP संजीव कुमार सिंघल ने कड़ी नाराजगी जताई है और इसे नियम विरुद्ध बताया है. इसको लेकर DGP एसके सिंघल ने सभी जिलों के SSP समेत सभी SP को पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए सिपाही या हवलदार को भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि चौकीदार और होमगार्ड को भी अगर भेजा जा रहा है तो उसके साथ एक सिपाही या हवलदार को भेजना अनिवार्य होगा. DGP ने अपने पत्र में लिखा है कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजते समय सिपाही या हवलदार को साथ भेजना जरूरी होगा. इसके लिए उनके नाम से कमान पत्र जारी किया जायेगा. इसके साथ ही शवों के भेजने की तारीख और घंटे का भी उल्लेख करना होगा. DGP एस के सिंघल का कहना है कि बिहार पुलिस हस्तक के अध्याय – 9 के नियम 208 में अनुसंधान के क्रम में पोस्टमार्टम कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है, साथ ही उसके लिए एक सिपाही को ही प्राधिकृत किया गया है.
नियमों के मुताबिक जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के नहीं होने से पोस्टमार्टम में कई तरह की परेशानियां सामने आती है. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल का कहना है कि पोस्टमार्टम से पहले मेडिकल कॉलेज में कागजी प्रक्रिया की जाती है जिसको लेकर समस्या होती है. ऐसा होने पर कई बार थाने से पदाधिकारी को भी बुलाना पड़ जाता है. मालूम हो कि बिहार में आपराधिक घटनाओं और दुर्घटनाओं में मृत अधिकांश व्यक्तियों के पोस्टमार्टम कराने का जिम्मा होमगार्ड या फिर चौकीदार के जिम्मे ही होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar police, PATNA NEWS, Postmortem
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस