. बिहार के 10 आईपीएस अफ़सरो को प्रोन्नति मिलेगी. इनमें से 3 आईपीएस को आईजी, 6 आईपीएस को ADG और एक को DG कैटेगरी में प्रमोज किया जाएगा. बिहार कैडर के इन आईपीएस अधिकारियो की प्रोन्नति पर प्रोन्नति समिति की मुहर लग गई है. इस फैसले के साथ जहां बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव, विजय वर्मा और सुरेश चौधरी को आईजी में प्रमोशन मिलेगा तो वहीं आईपीएस एनएच खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा, कमलकिशोर सिंह को एडीजी बनाया जाएगा.
प्रोन्नति पाने वालों में सीनियर आईपीएस एडीजी शोभा अहोतकर का भी नाम है, जिनको डीजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा. इसके अलावा भी कई अन्य आईपीएस अफसरों का भी प्रोन्नति में नाम है. सोमवार को विभाग स्तर पर इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर तक कई आईपीएस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाने की चर्चा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 29, 2020, 07:43 IST