पटना. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा (Bihar Police SI Result 2022) के लिए ली गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. सफल होने वाले पुरुष कैंडिडेट की संख्या 32122 है जबकि महिला कैंडिडेट की संख्या 15778 है.
पीटी की परीक्षा में कुल 47900 कैंडिडेट सफल घोषित किये गये हैं. इस परीक्षा में छह लाख 87 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बिहार पुलिस के दारोगा पोस्ट के लिए पीटी परीक्षा 26 दिसंबर को हुई थी. पीटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनको विभिन्न कारणों से परीक्षा में डिसक्वालीफाई किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आयोग ने रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी करते हुए इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थेय आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा में कुल 47900 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की है. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कम से कम 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य है.
प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण के प्रावधान के अनुसार तैयार की जाएगी.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जारी करने के बाद अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गया है अगर कोरोना संक्रमण नहीं रहा और हालात सामान्य रहे तब बिहार अवर सेवा पुलिस अवर सेवा आयोग बहुत जल्द मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा. मालूम हो कि बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए नियुक्ति होनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar police
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले