सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द होने के बाद जेडीयू-बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रही है.
पटना. बीते 3 दिनों से सासाराम और नालंदा (Sasaram and Nalanda Violence) से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों जिलों में हिंसा की इन खबरों के बीच की सियासत भी बदल रही है. दरअसल सासाराम में फैले सांप्रदायिक तनाव के बाद आज रविवार को वहां होने वाले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कार्यक्रम रद्द होने से सूबे का सियासी पारा काफी ऊपर चढ़ गया है. अब हिंसा को लेकर राजनीतिक दल सियासी नफा-नुकसान देखते हुये बयान दे रहे हैं.
सासाराम और नालंदा हिंसा के बाद जहां बीजेपी और जेडीयू नेता एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) ने नालंदा और सासाराम की घटना पर महागठबंधन और बीजेपी दोनों पर गंभीर आरोप लगाकर मामले को और गर्म कर दिया है.
इन बिंदुओं से समझें कैसे हिंसा के बाद शुरू हुई राजनीति
1. इस बारे में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल को संभालने की जगह बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इसमें महागठबंधन और बीजेपी दोनों दलों को फायदा मिलता दिख रहा है. अख़तरूल ईमान कहते है कि एक तरफ वो सांप्रदायिक शक्तियां हैं, जो ये समझ रही है कि मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा तो इससे हमारा वोट तय हो जाएगा और दूसरी तरफ महागठबंधन के लोग यह सोच रहे हैं कि मुसलमान इस तरह के घटना के बाद डर जाएंगे और उनके पास और कोई चारा नहीं रहेगा और उनका वोट डर के साए में उनके पास ही आएगा. यानी साफ है कि NDA और महागठबंधन के लोग मुस्लिम माइनॉरिटी के साथ ख़तरनाक सियासी खेल खेल रहे हैं. लेकिन AIMIM ऐसा होने नहीं देगी .
2. निश्चित तौर पर AIMIM के लगाए आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, सासाराम और नालंदा की घटना के बाद जिस तरह से राजनीतिक दलों का बयान आ रहा है उससे कई इशारे भी मिलते हैं, एक तरफ बीजेपी महागठबंधन की सरकार पर तुष्टिकरण के गंभीर आरोप लगा बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के लोग यह आरोप बीजेपी पर लगा हमला बोल रहे है कि बिहार में बीजेपी सांप्रदायिक माहौल ख़राब कर रही है.
3. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह कहते हैं कि बिहार बंगाल के रास्ते चल पड़ा है. मुख्यमंत्री को यह नहीं पता था कि रामनवमी के जुलूस में पथराव की योजना पहले से थी. मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए. किस बात के मुख्यमंत्री हैं? आप कह दीजिए कि आप केवल मुसलमानों के मुख्यमंत्री हैं. यह भी कह दीजिये कि हिन्दू नालंदा और सासाराम छोड़ दें.
4. वहीं जदयू की तरफ से मोर्चा संभालते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है. इस तरह की घटना को अंजाम देकर पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण कराना चाहती है. लेकिन, बीजेपी अपने मकसद में सफल नहीं हो पाएगी. नीतीश कुमार के राज में बिहार में सांप्रदायिक माहौल नहीं फैलाने दिया जाएगा.
5. इस मामले को लेकर बिहार के वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि बिहार में जिस तरह से हिंसा के बाद की राजनीति शुरू हुई, उससे यह साफ पता चलता है कि सभी अपने-अपने वोटर को इस बहाने मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्णिया में मंच से जब महागठबंधन के नेताओं ने AIMIM पर निशाना साधा था उससे साफ़ था कि मुस्लिम वोटर ना बटे इस बात को सामने रखकर ही बयान दिया गया था. अब जब सासाराम और नालंदा में घटना घटी, उसके बाद फिर सत्ता पक्ष ने बीजेपी पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास