बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस पर दिए अपने बयान पर कायम हैं.
पटना. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिये गए विवादास्पद बयान में नया मोड़ आ गया है. चंद्रशेखर का आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है. ये बातचीत तब हुई जब आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी जमुई संसदीय क्षेत्र के सिमलतुला में आरजेडी समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे. भरी बैठक में उन्होंने लाउडस्पीकर पर फोन को रख कर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को कॉल लगाया था. दो दिन पहले जमुई से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठे थे.
पार्टी के लोगों ने ही उनसे कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को फोन कर आमंत्रित करें और वहां किसानों की तरफ से दान दी गई जमीन पर स्कूल खोले जाने का आग्रह करें. इसके बाद शिक्षा मंत्री को फोन मिलाया गया था. चंद्रशेखर अपनी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने वहां बैठे लोगों को ट्रेनिंग देने लगे कि कैसे रामचरित मानस के बहाने सवर्णों पर हमला बोलना है. चंद्रशेखर ने अपनी पूरी प्लानिंग भी बतायी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि रामचरितमानस को लेकर अपनी बात कैसे रखनी है लोगों के बीच.
रामचरितमानस पर हमला करने के लिए वो पुरानी किताबें भी निकलवा रहे हैं. वो आरजेडी के नेताओं को बताने लगे कि लोगों के बीच कैसे क्या बात रखनी है. अपनी बात इस तरह से रखनी है जिससे सारे हिंदू लोग नाराज न हों. चंद्रशेखर ने आगे यह कहा कि भगवान को बचाकर चलना होगा. हार्ड लाइन लेंगे तो लोग नाराज हो जाएंगे, इसलिए भगवान राम पर हमला नहीं करना है. हमला ब्राह्मणों और सवर्णों पर करना है. वो कुछ उदाहरण भी बता रहे हैं कि जिन्हें बताकर सवर्णों के खिलाफ माहौल बनाना है.
वायरल हो रहे वीडियो में बातचीत सुनने पर यह साफ लग रहा है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समर्थकों और कार्यकर्ताओं रामचरितमानस पर क्या बोलना है और क्या नहीं इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं. दरअसल सिमुलतला दौरे पर उदय नारायण चौधरी को उनके समर्थकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए दान दी गई जमीन पर सरकारी कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा मंत्री से आग्रह करने की कही थी जिसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने चंद्रशेखर को फोन लगा कर स्थानीय लोगों से बातचीत करवाई थी.
इनपुट- केसी कुंदन
(डिस्क्लैमर: न्यूज18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. )
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics