पटना. बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) एनडीए के लिए काफी मुश्किलों भरा होने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी और जदयू के द्वारा सीटों का बंटवारा कर लिया गया है. वहीं सहयोगी पार्टी के द्वारा लगातार विधान परिषद चुनाव में सीटों की मांग को उठाया जा रहा है. चाहे वीआईपी के मुकेश सहनी हों या हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी या फिर लोजपा के सांसद प्रिंस पासवान. लोजपा सांसद ने कहा कि गठबंधन में हमलोग भी हैं और हमें भी सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम पिछली बार 4 सीटों पर लड़े थे और इस बार भी हमलोग चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमारी मांग साफ है कि हमलोग अपनी मांग पर अडिग हैं और इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व से बातें भी हो रही हैं. पासवान ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही इस पर विचार करेगा और हमें भी विधान परिषद में सीटें मिलेगी.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस पासवान ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के जदयू की मांग पर ये कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. विशेष राज्य के दर्जा की जगह विशेष पैकेज केंद्र सरकार बिहार को दी है और अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो अच्छी बात है. मगर केंद्र के विशेष पैकेज से बिहार का काफी विकास हो रहा है.
मुकेश सहनी ने दी चेतावनी
बता दें कि बिहार में एनडीए के घटक वीआईपी (VIP) के मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने तो ये तक कह दिया है कि विधान परिषद का चुनाव (Bihar MLC Elections) में हमें मिल बांटकर लड़ने की जरूरत है. अगर गठबंधन में जगह नहीं मिलती है तो हम सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हमारी तैयारी पूरी है. सोमवार को पटना में कर्पूरी जयंती समारोह में मुकेश सहनी ने एलान किया कि अगर उन्हें सीट नहीं मिलती है तो विधान परिषद की 24 सीटों पर वो अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, LJP