पटना. बिहार में पिछले 48 घन्टे से जारी प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सूरज की तपिश और उमस से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए राज्य के 19 जिलों में वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के दक्षिण इलाके समेत कई जिलों में भीषण गर्मी की भी चेतावनी जारी की है.
जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात गरज और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट है. तापमान की बात करें तो बुधवार को भी राज्य के अधिकांश इलाकों में 40 के पार तापमान पहुंचा था.
बिहार के गया, जमुई, बक्सर, औरंगाबाद, बांका, नवादा, हरनौत, डेहरी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. पटना का अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की वृद्धि होने के साथ 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को सीवान, बक्सर, समस्तीपुर, दरभंगा को छोड़ शेष सभी भागों के तापमान में क्रमिक वृद्धि दर्ज की गई।इधर भीषण गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है और अस्पताल में खासकर बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती होने लगे हैं,पिछले 7 दिनों में सिर्फ पटना में अबतक 700 से ज्यादा बच्चों का इलाज हुआ है जो कि उल्टी,दस्त से परेशान थे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD alert, Weather forecast