असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि देश में दूसरा जिन्ना नहीं पदा होने देंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150 जयंती के मौके पर बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रैली की. जिसे संबोधित करते हुए ओवैसी (Owaisi) ने कहा कि नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो गांधी के मान ने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन की इज्जत को बचा लो. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी भाषा जिन्ना की है और यह देश कोई दूसरा जिन्ना पैदा नहीं होने देगा.
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने ओवैसी के बयान पर कहा कि वे इस देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. अगर गांधी जी के प्रति उनके मन में वाकई में सम्मान है तो शपथ लें कि गायों का संरक्षण करेंगे, समान नागरिक संहिता लाएंगे और धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि वो जिन्ना के रास्ते पर चलना चाहते हैं, लेकिन यह देश अब दूसरा जिन्ना पैदा लेने नहीं देगा.
.
Tags: Asaduddin owaisi, Bihar News, KC tyagi, PATNA NEWS, Rakesh Sinha
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!