भाजपा ने पटना में अपने कार्यालय के बाहर लगाया पोस्टर (News18 Hindi)
पटना. बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत को लेकर बीजेपी अभी नीतीश सरकार को सड़कों पर उतरकर घेरने का काम कर रही थी. मगर अब पार्टी ने पोस्टरों के जरिए भी सरकार को घेरने में लग गई है. भाजपा ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है. इसमें एक तरफ लिखा है- जो कहा सो किया, वहीं दूसरी तरफ लिखा कि महागठबंधन ने सिर्फ ठगा है! यानी महागठबंधन पर हमला और बीजेपी ने जो कार्य किए हैं उसको लेकर उपलब्धियां बताई हैं.
इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर जनता को किए गए वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही यह दिखाया गया है कि बीजेपी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. बिहार बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक सरकार पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लगातार बीजेपी, सरकार को घेरने का काम कर रही है. किसी न किसी मुद्दे पर हर दिन सरकार को लगातार बीजेपी बिहार सरकार को घेर रही है.
बीजेपी के पोस्टर की डिटेल
बीजेपी ने पोस्टर में लिखा है कि वर्ष 2020 और 2021 में रिकॉर्ड 36 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की गई एवं दलहन की खरीद को भी एमएसटीसी पर सुनिश्चित किया गया. वहीं, डीएम स्वास्थ्य योजना के तहत दरभंगा में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई. नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई गई. यह बीजेपी की उपलब्धियां हैं जिसमें एक उपलब्धि बीजेपी की और है जोकि पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 और 22 में कुल 9 करोड़ 5284 घरों का निर्माण कराया गया.
महागठबंधन पर भाजपा का वार
पोस्टर में यह भी बताया कि किसानों के कृषि ऋण को माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस विषय पर कोई बात नहीं हुई. दूसरी बिजली निजी करण को समाप्त करने तथा सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, बेरोजगार युवाओं को पंद्रह सौ तथा होनहार बेटियों को स्कूटी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक इसका कोई जिक्र नहीं हुआ. तीसरी टोला सेवा और मिड डे मील कर्मियों को स्थाई सरकारी नौकरी तब्दील करने की घोषणा की थी, लेकिन अब सरकार ने इस विषय पर भी बात करना छोड़ दिया. यह महागठबंधन के वादे सिर्फ ठगबंधन बन चुके हैं.
सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार
इधर BJP के इन आरोप को RJD विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन और कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने भी कटाक्ष किया है. दोनों ही दलों के प्रवक्ता कह रहे हैं कि BJP- बड़का झूठा पार्टी है, वो क्या बोलेगी. वहीं विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन्हें तकलीफ हो रही है, होने दीजिए. हमारा काम है सरकार की खामियों को उजागर करने की, सो इस काम को हमलोग इसी तरीके से आगे भी करते रहेंगे. वैसे वो लोग भी स्वतंत्र हैं इस काम को करने के लिए. अगर उन्हें लगता है कि हमारी केंद्र की सरकार के कामों में कहीं कमी है तो वो लोग भी उसको जनता के बीच लेकर जाएं, रोका कौन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar BJP, Bihar Government, Bihar News, Bihar politics, Mahagathbandhan, Nitish Government, PATNA NEWS
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी